हवाई यात्रा का सपना दिखाने वाले ने, गरीबों से रेलवे भी छीन लिया: राहुल गांधी

हवाई यात्रा का सपना दिखाने वाले ने, गरीबों से रेलवे भी छीन लिया: राहुल गांधी

रेलवे में जनरल और स्लीपर क्लास कोच कम कर एसी कोच बढ़ाने की मोदी सरकार की नीति पर हमला बोलते हुए राहुल गांधी ने रविवार को एक ट्वीट में कहा, ”चप्पल पहनने वाले लोगों को हवाई जहाज में यात्रा कराने का सपना दिखा कर मोदी सरकार ने ग़रीबों से रेल यात्रा करने का अधिकार भी छीन लिया। पीएम मोदी उनसे ग़रीबों की सवारी रेलवे को भी दूर कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, ”डायनेमिक रेंट के नाम पर लूट हो रही है, बढ़ते टिकट कैंसिलेशन चार्ज और महंगे प्लेटफॉर्म टिकट के बीच जिस ‘एलिट ट्रेन’ पर गरीब आदमी पैर भी नहीं रख सकता, उसकी छवि दिखाकर लोगों का मनोरंजन किया जा रहा है। सरकार ने नागरिकों को मिल रही रियायतें छीनकर 3 साल में 3700 करोड़ रुपए जुटाए हैं। ”

राहुल गांधी ने कहा, ”प्रचार के लिए चुनी गई ट्रेन के लिए आम आदमी की ट्रेनें जहां-तहां रोक दी जाती हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि ”गरीब और मध्यम वर्ग के यात्रियों को प्राथमिकता वाली रेलवे से बाहर रखा गया है। एसी कोचों की संख्या बढ़ाने के लिए जनरल कोचों की संख्या कम कर दी गई है, जिनमें न केवल मजदूर और किसान बल्कि छात्र और पेशेवर भी यात्रा करते हैं।

सामान्य कोचों की तुलना में एसी कोचों का उत्पादन भी तीन गुना कर दिया गया है। दरअसल, रेल बजट को अलग से पेश करने की परंपरा को खत्म कर अपनी उपलब्धियों को छुपाने की साजिश की गई है।

कांग्रेस नेता ने मोदी सरकार की नीतियों को गरीब विरोधी बताते हुए कहा, ‘रेलवे नीतियां सिर्फ अमीरों को ध्यान में रखकर बनाई जा रही हैं, जो रेलवे पर निर्भर 80 फीसदी आबादी के साथ धोखा है।’ उन्होंने आईना दिखाने की कोशिश करते हुए कहा कि मोदी पर भरोसा विश्वास टूटने की गारंटी है। गौरतलब है कि नई नीतियों के चलते ट्रेनों में भीड़ बढ़ गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles