आज हो सकता है राजस्थान के मुख्यमंत्री के नाम का एलान
राजस्थान के नए मुख्यमंत्री के नाम का इंतजार आज खत्म हो सकता है। मंगलवार को प्रदेश की राजधानी जयपुर स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी। बैठक में शामिल होने भाजपा पर्यवेक्षक और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज जयपुर आएंगे। कयास लगाए जा रहे है कि आज बैठक के बाद सीएम के नाम का ऐलान हो सकता है।
पिछले चार दिनों से राजस्थान में भाजपा विधायक दल की बैैठक की सूचना पार्टी नेताओं के बीच फैलती थी और शांत हो जाती थी। लेकिन मंगलवार 12 दिसंबर को इस बैठक के पूरे आसार हैं। मंगलवार को विधायक अपने नेता को चुनेंगे, जिसके बाद कई दिनों से चल रही अटकलें खत्म हो जाएंगी कि मुख्यमंत्री कौन होगा। लेकिन क्या उसी तरह होगा जैसा एमपी और छत्तीसगढ़ में होगा। यह बड़ा सवाल है।
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री के नाम के ऐलान के बाद अब राजस्थान में भी जल्द ही कोई चौंकाने वाला नाम सामने आ सकता है। बता दें, बीजेपी ने मध्य प्रदेश में मोहन यादव और छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय जैसे चौंकाने वाले नए चेहरे देखने को मिले है। वहीं अब राजस्थान में विधायक दल की बैठक के बाद बड़ा उलटफेर देखने मिल सकता है।
राजस्थान के भाजपा विधायकों को निर्देश दिए गए हैं कि वो पार्टी दफ्तर में आकर दोपहर डेढ़ बजे अपना रजिस्ट्रेशन करा लें। हालांकि ऐसा होता नहीं है। विधायक पार्टी के चुनाव चिह्न पर जीतकर आते हैं। विधायकों के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पार्टी में नहीं होती है। लेकिन यह रणनीति कुछ खास लग रही है। पार्टी विधायकों को यह संदेश देना चाहती है कि जो रजिस्ट्रेशन कराएंगे, उन्हें विधानसभा में भाजपा विधायक के रूप में जाना जाएगा। लेकिन जो विधायक नहीं आएंगे, क्या वो वसुंधरा राजे खेमे में रजिस्ट्रेशन कराएंगे।
बहरहाल, इस रणनीति से जो निकलेगा वो शाम तक स्पष्ट हो जाएगा। अभी तो भाजपा के राज्य महासचिव और विधायक भजनलाल शर्मा ने सिर्फ यही कहा है- “भाजपा विधानमंडल दल की बैठक मंगलवार शाम 4 बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय में बुलाई गई है। भाजपा के सभी नवनिर्वाचित विधायकों का पंजीकरण दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा।”
बता दें, राजस्थान में मुख्यमंत्री की दौड़ में करीब आधा दर्जन से ज्यादा दावेदारों के नाम की चर्चा हैं। पार्टी के आलाकमान में इसे लेकर टेंशन बनी हुई है। वहीं मध्य प्रदेश और राजस्थान के साथ ही यहां भी बीजेपी जातीय समीकरण और पार्टी के मूल वोट बैंक के समीकरण को ध्यान में रखकर सीएम के नाम का ऐलान कर सकती है। साथ ही अब बीजेपी को आने वाले लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भी ऐसे चेहरे की तलाश होगी, जो चुनाव के लिए सामजंस्य के साथ पार्टी को और मजबूत बनाने का काम करें।