गाजियाबाद में बदमाशों दिनदहाड़े ने लूटा बैंक

गाजियाबाद में बदमाशों दिनदहाड़े ने लूटा बैंक

घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है। बैंक शाखा को सील कर दिया गया है और फिंगर प्रिंट लिए जा रहे हैं।
यूपी गाजियाबाद में बढ़ते अपराध के चलते दो दिन पूर्व एसएसपी का निलंबन कर दिया गया था हालांकि इसके बाद भी यहां बदमाशों के हौसलों में कोई कमी नहीं आई है। शनिवार को दिनदहाड़े नूरनगर सिहानी में पंजाब नेशनल बैंक के कर्मियों को बंधक बनाकर बदमाशों ने करीब 10 लाख रुपये लूट कर फरार हो गए ।

मिली ख़बरों के अनुसार आज दिन में चार नकाबपोश बदमाश पीएनबी बैंक की नूरनगर सिहानी शाखा में घुस गए और हथियार के बल पर बैंक को लूट लिया । घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है। बैंक शाखा को सील कर दिया गया है और फिंगर प्रिंट भी लिए जा रहे हैं।

पुलिस ने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में दोपहर करीब 1.20 बजे चार बदमाशों ने घुसकर हथियार के बल पर लगभग 10 लाख रूपये लूट लिए। बताया जा रहा है कि तीन बदमाशों ने हेलमेट पहने थे जबकि एक बदमाश नकाब पहने था।
वहाँ मौजूद लोगों का कहना है कि चारों बदमाशों बाइक स्टार्ट छोड़कर ही बैंक के अंदर घुसे थे। घटना के दौरान बैंक में मैनेजर समेत तीन बैंक कर्मी मौजूद थे।
बता दें की गाजियाबाद में बढ़ते अपराध को काबू में करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर आईपीएस अधिकारी एलआर कुमार को जिले में अस्थायी नियुक्ति दी गई है। यह वर्तमान में वह विजिलेंस में उप महानिरीक्षक (डीआईजी) के पद पर तैनात हैं।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद में लगातार बढ़ रहे अपराध और ड्यूटी में लापरवाही की शिकायत पर बृहस्पतिवार को एसएसपी पवन कुमार को निलंबित कर दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles