सुप्रीम कोर्ट पहुंचा अग्निपथ योजना का मामला, जल्द होगी सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट पहुंचा अग्निपथ योजना का मामला, जल्द होगी सुनवाई

अग्निपथ योजना के खिलाफ देश भर में खड़ा हुआ आंदोलन अब ठंडा पड़ने के बाद, वकील एम एल शर्मा ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. सुप्रीम कोर्ट भी इस योजना के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई के लिए राजी हो गया है.

सेना भर्ती के लिए केंद्र सरकार द्वारा लाई गई अग्निपथ योजना का देश भर में युवाओं ने खूब विरोध किया था. सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में कहा गया है कि दो साल से वायुसेना में नियुक्ति का इंतजार कर रहे लोगों को आशंका है कि उनका 20 साल का कैरियर चार साल में सिमट जाएगा. सुप्रीम कोर्ट अब इस याचिका पर अगले सप्ताह सुनवाई करेगा.

वकीलों कीओर से दाखिल इस याचिका में कहा गया है कि साल 2017 में 70 हजार से अधिक छात्रों को ट्रेनिंग दी गई. ट्रेनिंग के बाद छात्रों को आश्वासन दिया गया कि नियुक्ति पत्र राजी किया जाएगा लेकिन अब इस योजना के लाए जाने के बाद से इनका करियर दांव पर है. कोर्ट ने इस याचिका को मंज़ूर करते हुए अगले हफ्ते सुनवाई के लिए कहा है.

बता दें कि इस समय तीनों सेना में भर्ती प्रक्रिया जारी है. थलसेना में भर्ती प्रक्रिया जहां 1 जुलाई से शुरू हो गई वहीं वायुसेना में इससे पहले 24 जून जबकि नौसेना में 25 जून से शुरू हो गई.

सेना की इस भर्ती प्रक्रिया में 17.5 वर्ष से 21 वर्ष तक के उम्मीदवार शामिल हो सकेंगे. हालांकि, इस साल के लिए आयु सीमा बढ़ाकर 23 साल कर दी गई है. यह भर्ती चार सालों के लिए होगी. इसके बाद परफॉर्मेंस के आधार पर 25 फीसदी कर्मियों को वापस से रेगुलर कैडर के लिए नामांकित किया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles