उत्तर प्रदेश में भी टैक्स फ्री हुई द कश्मीर फाइल्स, अखिलेश ने पूछा लखीमपुर फाइल्स क्यों नहीं बनी ?

उत्तर प्रदेश में भी टैक्स फ्री हुई द कश्मीर फाइल्स, अखिलेश ने पूछा लखीमपुर फाइल्स क्यों नहीं बनी ?

जम्मू-कश्मीर पर बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स को लेकर देशभर में एक हलचल मची हुई है । फिल्म को रिलीज होने के बाद कई राज्यों में टैक्स फ्री कया जा रहा है।  उत्तर प्रदेश सरकार ने भी इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है। वहीं बुधवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने फिल्म कश्मीर फाइल्स को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है

जम्मू-कश्मीर पर बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स को लेकर देशभर में हलचल मची होई है और हर एक इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है साथ ही फिल्म के रिलीज के बाद कई राज्यों में फिल्म को टैक्स फ्री भी कया जा रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार ने भी फिल्म टैक्स फ्री कर दिया है इस बात पर बुधवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी अपनी प्रतिक्रिया ज़ाहिर की और फिल्म द कश्मीर फाइल्स को लेकर कहा कि अगर कश्मीर फाइल्स बन सकती है तो लखीमपुर में जीप से कुचलने वाली घटना पर लखीमपुर फाइल्स क्यों नहीं बन सकती । उन्होंने कहा कि यहां के पड़ोसी जिले में किसानों को जीप से कुचल दिया गया था समय आए और इस हिंसा की भी फिल्म बनाई जाए ।

दरअसल अखिलेश यादव यूपी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की हार के बाद सीतापुर पहुंचे थे यहां उन्होंने मीडिया से बात चीत करते हुए यह बयान दिया । अखिलेश ने सपा की हार पर कहा कि समाजवादी पार्टी की नैतिक जीत हुई है । जनता के सहयोग और सपा के कार्यकर्ताओं के सहयोग से पार्टी बढ़ रही है और बीजेपी घटी हैै। वोट का प्रतिशत और हमारी सीटें बढ़ी हैं। उन्होंने कहा जो बुनियादी सवाल थे वो आज भी हैं।

अखिलेश ने मीडिया से मंहगाई के मुद्दे पर भी बात की और कहा कि बीजेपी को हल निकालना होगा कि महंगाई कम कैसे हो।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म को भारतीय जनता पार्टी का पूरा समर्थन मिल रहा हैै। उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में फिल्म को राज्य में टैक्स फ्री कर दिया है । यूपी से पहले  गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक और मध्य प्रदेश और गोवाा जैसे भाजपा शासित प्रदेशों में फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया हैै। इनके साथ ही त्रिपुरा और उत्तराखंड में भी इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है । अब बीजेपी नेता ने दिल्ली में भी फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग की है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles