टीम बैठक में भी उठा किसान आंदोलन का मुद्दा: विराट कोहली

कृषि कानूनों (Farm Laws) के खिलाफ किसानों को आंदोलन देश के साथ साथ पूरी दुनिया का एक बड़ा मुद्दा बन गया है. विदेश का लोग भी किसानों के आंदोलन के बारे में बात कर रहे हैं और अब ये किसान आंदोलन क्रिकेट के मैदान तक पहुंच रहा है भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने आज एक इंटरव्यू में कहा कि नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के मौजूदा प्रदर्शन का मसला टीम बैठक में उठा जिसमें सभी ने अपने विचार रखे.

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट से पूर्व आनलाइन प्रेस कांफ्रेंस में कोहली ने इस संक्षिप्त बातचीत का ब्यौरा नहीं दिया कि खिलाड़ियों किसान आंदोलन के बारे में क्या राय है.

बता दें कि इंग्‍लैंड के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज में विराट कोहली टीम इंडिया में वापसी कर रहे हैं. ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्‍ट के बाद विराट पेरेंटिंग लीव पर भारत वापस लौट आए थे.

भारतीय कप्तान का कहना है,‘‘ हमने टीम बैठक में किसान आंदोलन के बारे में बात की । सभी ने अपनी राय रखी ”बुधवार को कोहली , सचिन तेंदुलकर, कोच रवि शास्त्री समेत कई भारतीय क्रिकेट सितारों ने किसानों के प्रदर्शन पर अमेरिकी पॉप स्टार रिहाना समेत कुछ अंतरराष्ट्रीय हस्तियों के सोशल मीडिया पर टिप्पणी करने के बाद देश में एकजुटता बनाये रखने की अपील की थी.

कोहली ने ट्वीट करते हुए लिखा था ‘‘असहमति के इस दौर में एकजुटता बनाए रखें.किसान देश का अभिन्न अंग हैं और मुझे यकीन है कि सभी पक्षों के बीच आपसी सहमति से कोई हल निकल आएगा”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles