हाईकोर्ट ने तीस्ता सीतलवाड की जमानत याचिका खारिज की

हाईकोर्ट ने तीस्ता सीतलवाड की जमानत याचिका खारिज की

तीस्ता सीतलवाड़ को पिछले वर्ष 25 जून को गिरफ्तार किया गया था। सात दिनों तक पुलिस रिमांड में रखने के बाद 2 जुलाई को न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। इसके बाद दो सितंबर 2022 में सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें अंतरिम जमानत दी थी। अंतरिम जमानत मिलने के बाद सीतलवाड तीन सितंबर को जेल से बाहर आई थीं। उन्हें अब तक गिरफ्तारी से सुरक्षा मिली हुई थी।

अब गुजरात हाईकोर्ट ने उनकी नियमित जमानत याचिका पर फैसला दिया है। याचिका खारिज होने के कारण उन्हें फिर से जेल जाना होगा। तीस्ता सीतलवाड़ पर 2002 के गुजरात दंगों से संबंधित मामलों में कथित तौर पर सबूतों से छेड़छाड़ करने और निर्दोष लोगों को फंसाने के लिए फर्जी सबूत गढ़ने का आरोप है।

तीस्ता पर यह भी आरोप है कि 2002 के गुजरात दंगों के मामलों में फर्जी दस्तावेज और एफिडेविट के आधार पर उन्होंने गुजरात को बदनाम किया है। गुजरात हाईकोर्ट ने तीस्ता सीतलवाड़ के वकील की सुप्रीम कोर्ट में अपील तक इस फैसले पर स्टे की मांग भी खारिज कर दी है।

गुजरात हाईकोर्ट ने शनिवार को सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ की नियमित जमानत याचिका खारिज कर दी है। हाईकोर्ट ने उन्हें तुरंत आत्मसमर्पण करने को कहा है। कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि, चूंकि आवेदक सुप्रीम कोर्ट द्वारा दी गई अंतरिम जमानत पर बाहर है, इसलिए उन्हें तुरंत आत्मसमर्पण करने का निर्देश दिया जाता है।

2002 के गुजरात दंगों से जुड़े मामलों में तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को क्लीन चिट देने वाली एसआईटी रिपोर्ट के खिलाफ दायर याचिका को 24 जून 2022 को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया था। यह याचिका गुजरात दंगों में अपने पति एहसान जाफरी को खो चुकी जकिया जाफरी ने दाखिल की थी।

सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि जकिया की याचिका में मेरिट नहीं है। कोर्ट ने तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा था कि मामले में सह – याचिकाकर्ता तीस्ता ने जकिया जाफरी की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है। सुप्रीम कोर्ट ने तीस्ता की इस मामले में भूमिका की जांच की बात कही थी। इसके बाद गुजरात पुलिस ने तीस्ता सीतलवाड़ को मुंबई से गिरफ्तार किया था‌

popular post

बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों ‌में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे 

बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों ‌में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे  बिहार चुनाव के शुरुआती

संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू

कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया

कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच

भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़

कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की

5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,

कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र

रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *