सरकार नहीं चाहती कि विपक्षी नेता विदेशी मेहमानों से मिलें: राहुल गांधी
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि मोदी सरकार विदेशी मेहमानों को विपक्षी नेताओं से मिलने से रोक रही है, क्योंकि वह खुद को असुरक्षित महसूस करती है। राहुल गांधी ने यह बयान रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भारत दौरे से कुछ घंटे पहले दिया। पुतिन आज शाम आधिकारिक दौरे पर भारत आएंगे।
राहुल गांधी ने कहा कि आमतौर पर यह परंपरा रही है कि भारत आने वाले विदेशी मेहमान नेता प्रतिपक्ष से भी मिलते हैं। उन्होंने उल्लेख किया कि यह परंपरा अटल बिहारी वाजपेयी और मनमोहन सिंह के समय भी रही है। लेकिन आजकल सरकार यह तय करती है कि विदेश से आने वाले मेहमान या जब राहुल गांधी विदेश जाते हैं, तो उनसे मिलने की अनुमति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘सरकार यह हर बार करती है और इसका कारण उनकी असुरक्षा की भावना है।’’
राहुल गांधी ने यह भी कहा कि हिंदुस्तान का प्रतिनिधित्व सिर्फ सरकार नहीं करती, बल्कि विपक्ष भी करता है। इसके बावजूद सरकार नहीं चाहती कि विपक्ष के नेता विदेशियों से मिलें। उनका आरोप था कि मोदी सरकार और विदेश मंत्रालय इस परंपरा का पालन नहीं कर रहे हैं और यह लोकतंत्र के मूल्यों के खिलाफ है।
राहुल गांधी के इस बयान पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि सरकार प्रोटोकॉल को तोड़ रही है और केवल अपनी नीतियों के अनुसार काम कर रही है। प्रियंका गांधी ने कहा, ‘‘आने वाले सभी बड़े मेहमान नेता प्रतिपक्ष से मिलते हैं, लेकिन सरकार यह परंपरा तोड़ रही है। वे नहीं चाहते कि कोई दूसरी आवाज उठाए या उनकी राय सुनी जाए।’’
प्रियंका गांधी ने आगे कहा कि लोकतंत्र में हर किसी को अपनी राय रखने का अधिकार होना चाहिए और चर्चा होनी चाहिए। उनका आरोप था कि सरकार असुरक्षित महसूस करती है, और इस तरह के फैसले से भारत के लोकतंत्र की अंतरराष्ट्रीय छवि खराब हो रही है। इस पूरे विवाद में कांग्रेस नेताओं ने मोदी सरकार पर लोकतांत्रिक परंपराओं और प्रोटोकॉल की अवहेलना का आरोप लगाते हुए इसे असुरक्षा और सत्ता के केंद्रीकरण से जोड़कर देखा है।


popular post
चिली: राष्ट्रपति चुनाव में अति-दक्षिणपंथी जोस एंटोनियो कास्ट राष्ट्रपति निर्वाचित
चिली: राष्ट्रपति चुनाव में अति-दक्षिणपंथी जोस एंटोनियो कास्ट राष्ट्रपति निर्वाचित चिली के मतदाताओं ने रविवार
संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू
कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया
कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच
भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़
कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की
5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,
कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र
रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा