आदिवासी मुख्यमंत्री को प्रताड़ित कर रही केंद्र की तानाशाह सरकार: लालू प्रसाद

आदिवासी मुख्यमंत्री को प्रताड़ित कर रही केंद्र की तानाशाह सरकार: लालू प्रसाद 

झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को ईडी ने कल बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है। उनके उपर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है। उनकी गिरफ्तारी को लेकर आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। साथ ही लिखा है कि ‘हम मजबूती से हेमंत के साथ हैं। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू यादव ने भी इस मामले को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है। लालू यादव ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए बीजेपी पर हेमंत सोरेन को प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं।

बुधवार को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को कथित जमीन घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। उनकी गिरफ्तारी के बाद विपक्षी दलों ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर जोरदार हमला बोला है। साथ ही राहुल गांधी से लेकर लालू यादव और अरविंद केजरीवाल तक सभी हेमंत सोरेन के पक्ष से खड़े दिख रहे हैं। इनका कहना है कि बीजेपी विपक्षी नेताओं को फर्जी मामलों में फंसा कर परेशान कर रही है।

लालू यादव ने आगे लिखा- झारखंड की लोकप्रिय सरकार के जनप्रिय आदिवासी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को केंद्र की तानाशाह सरकार प्रताड़ित कर रही है। भाजपा के यह घिनौने हथकंडे अल्प समय के लिए परेशान तो कर सकते हैं पर पिछड़े, दलित, आदिवासी, अल्पसंख्यक और हाशियों पर रहने वाले समूहों के संकल्प और महत्वाकांक्षाओं को पराजित नहीं कर सकते।

क्या है पूरा मामलाः बता दें कि हेमंत सोरेन पर अवैध रूप से 8.50 एकड़ जमीन की खरीद-बिक्री का आरोप है। ये मामला रांची के बड़गांईं अंचल के बरितयातू इलाके में 8.50 एकड़ जमीन की खरीद-बिक्री से जुड़ा है। ईडी ने जांच के दौरान हेमंत सोरेन को भी इस मामले में संलिप्त पाया और उनके खिलाफ समन जारी किया। इससे पहले वो काफी दिनों तक ईडी से बचते रहे और कई बार समन भेजने के बावजूद वो ईडी के सामने पूछताछ के लिए हाजिर नहीं हुए। हालांकि काफी दांव पेंच के बाद आखिरकार कल बुधवार को ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी झारखंड मामले को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि झारखंड में बीजेपी का आदिवासी विरोधी चेहरा सामने आ रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles