कोलकाता रेप और हत्याकांड के दोषियों को ऐसी सज़ा मिले जो समाज में एक नजीर बन जाए: राहुल गांधी

कोलकाता रेप और हत्याकांड के दोषियों को ऐसी सज़ा मिले जो समाज में एक नजीर बन जाए: राहुल गांधी

नई दिल्ली: कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए जघन्य अपराध को लेकर देशभर में आक्रोश है। इस घटना की सीबीआई जांच चल रही है। वहीं, घटना को लेकर राजनीतिक प्रतिक्रयाएं भी सामने आ रही है। जूनियर डॉक्टर के साथ रेप के बाद हत्या मामले में राहुल गांधी की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। राहुल गांधी ने कहा है कि कोलकाता में जूनियर डॉक्टर के साथ हुई रेप और मर्डर की वीभत्स घटना से पूरा देश स्तब्ध है। उसके साथ हुए क्रूर और अमानवीय कृत्य की परत दर परत जिस तरह खुल कर सामने आ रही है, उससे डॉक्टर्स कम्युनिटी और महिलाओं के बीच असुरक्षा का माहौल है।

राहुल गांधी ने आगे कहा,”इस घटना ने सोचने पर मजबूर कर दिया है कि अगर मेडिकल कॉलेज जैसी जगह पर डॉक्टर्स सेफ नहीं हैं तो किस भरोसे अभिभावक अपनी बेटियों को पढ़ने बाहर भेजें? निर्भया केस के बाद बने कठोर कानून भी ऐसे अपराधों को रोक पाने में असफल क्यों हैं? हाथरस से उन्नाव, और कठुआ से लेकर कोलकाता तक महिलाओं के खिलाफ लगातार बढ़ती घटनाओं पर हर दल, हर वर्ग को मिलकर गंभीर विचार-विमर्श कर ठोस उपाय करने होंगे।” पीड़िता को न्याय दिलाने की जगह आरोपियों को बचाने की कोशिश अस्पताल और स्थानीय प्रशासन पर गंभीर प्रश्न खड़े करता है।

कांग्रेस सांसद ने कहा कि मैं इस असहनीय कष्ट में पीड़िता के परिवार के साथ खड़ा हूं। उन्हें हर हाल में न्याय मिले और दोषियों को ऐसी सजा मिले जो समाज में एक नजीर की तरह प्रस्तुत की जाए। इस घटना पर भाजपा, ममता सरकार पर हमलावर है। भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया है कि ममता सरकार दोषियों को बचाने की कोशिश में जुटी है। वहीं, टीएमसी नेताओं का कहना है कि जो भी सच्चाई है सामने आनी चाहिए। हालांकि, टीएमसी नेताओं ने सीबीआई जांच पर सवाल खड़े किए हैं।

बता दें कि, आरजी मेडिकल कॉलेज की ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई रेप और हत्या की घटना पर पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर ने बड़ी बात कही है। डॉ. सुवर्ण गोस्वामी ने कहा कि मृतक के शरीर पर चोटों के निशानों से पता चलता है कि अपराध में एक से ज्यादा लोग शामिल थे। साथ ही पोस्टमार्टम में पीड़िता के शरीर में 150 मिलीग्राम सीमन मिला था। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, डॉ. सुवर्ण गोस्वामी ने कहा कि पीड़िता के शरीर में पाया गया सीमन एक शख्स का नहीं हो सकता। क्योंकि, इस बात की संभावना है कि ट्रेनी डॉक्टर के रेप में एक से ज्यादा लोग शामिल हो सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles