मध्यप्रदेश में कोरोना की स्थिति भयावह, शिवराज खुद कर रहे है भीड़ भड़ाका : कमलनाथ

मध्यप्रदेश में बेकाबू होते कोरोना के मामलों के बीच एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर कोरोना को लेकर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया।

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों पर कहा कि राज्य में स्थिति भयावह है, मगर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद भीड़ वाले कार्यक्रमों में जा रहे हैं और नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। भोपाल के हमीदिया अस्पताल पहुंचकर कोरोना वैक्सीन की पहली डोज़ लेने वाले कमलनाथ ने आम जनता से भी कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए वैक्सीन लगवाने की अपील की।

कमलनाथ ने डोज़ लेने के बाद कहा कि सबसे पहले फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना वैक्सीन का डोज लग रहा था , हमारा नंबर नहीं आया था, इसलिए हमने नहीं लगवाई और जैसे ही हमारा नंबर आया, मैंने आज खुद अस्पताल आकर कोरोना वैक्सीन का डोज लगवाया है। इस मौके पर उन्होंने राज्य के लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों के देखते हुए सभी वैैक्सीन लगवाएं।

कमलनाथ ने राज्य एम् कोरोना की भयावहता का हवाला देते हुए कहा कि देश में कोरोना के बढ़ते आंकड़े के मामलों में महाराष्ट्र के बाद मध्य प्रदेश का नंबर है। निश्चित तौर पर यह भयावह है, हमें कोरोना की गंभीरता को समझना होगा, लेकिन आज मध्य प्रदेश में मेलों का आयोजन हो रहा है, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद भीड़ भरे कार्यक्रमों में जा रहे हैं और लगातार नियमों का उल्लंघन हो रहा है।

शिवराज सरकार पर हमला बोलते हुए कमलनाथ ने कहा, “एक तरफ जहां आमजन के लिए 10 बजे के बाद तमाम प्रतिबंध हैं, वही प्रदेश में शराब की दुकानें देर रात तक चालू हैं।” राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार पर हमला करते हुए कमलनाथ ने कहा कि आज मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार में कानून व्यवस्था को भी कोरोना हो गया है। “प्रदेश में लगातार हत्याएं, अपहरण और दरिंदगी की घटनाएं हो रही हैं। छतरपुर के कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष की सरेआम हत्या कर दी गयी। लगातार अपराधिक घटनाएं हो रही हैं, यह सब चिंता का विषय है। आज बहन -बेटियों के साथ प्रतिदिन दरिंदगी की घटनाएं घट रही हैं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles