ठाकरे का अयोध्या दौरा स्थगित, बीजेपी समेत यूपी के नेता कर रहे थे विरोध

ठाकरे का अयोध्या दौरा स्थगित, बीजेपी समेत यूपी के नेता कर रहे थे विरोध

राज ठाकरे ने पांच जून को होने वाले अयोध्या दौरे को टालने की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी है। साथ ही उन्होंने इस मुद्दे पर विस्तार से बात करने के लिए महाराष्ट्र सैनिकों की बेठक भी बुलाया है।

विवादों के बीच महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज ठाकरे ने अपना अयोध्या दौरा स्थगित कर दिया है। एमएनएस प्रमुख ने पांच जून को होने वाले अयोध्या दौरे को टालने की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी है। साथ ही उन्होंने इस मुद्दे पर विस्तार से बात करने के लिए महाराष्ट्र सैनिकों को रविवार 22 मई को पुणे के गणेश क्रिड़ा कला केंद्र में सुबह 10 बजे इकट्ठा होने को कहा है। बता दें कि बीते दिनों तबीयत बिगड़ने के बाद राज पुणे दौरे से भी वापस लौट गए थे।

जानकारी के मुताबिक एमएनएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष को पैर में चोट लगी है जो काफी गंभीर है और उसकी सर्जरी होने की भी संभावना है। ऐसे में राज ठाकरे डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही अपने राजनीतिक दौरे तय करेंगे। ताकि आगे चलकर स्वास्थ्य संबंधि कोई परेशानी ना हो। याद रहे कि राज ठाकरे के पांच जून को होने वाले दौरे को लेकर मनसैनिकों ने तैयारी भी शुरू कर दी थी।

हालांकि एमएनएस अध्यक्ष के दौरे को लेकर यूपी में सियासत शुरू हो गई थी। बीजेपी सांसद ब्रजभूषण सिंह समेत यूपी के कई नेता उनके दौरे का विरोध कर रहे थे। इसके बाद भी राज दौरे पर जाने को लेकर अड़े हुए थे। गौरचलब है कि राज ने 17 अप्रेल को एलान किया था कि वे पांच जून को भगवान राम का आशीर्वाद लेने के लिए राम जन्मभूमि अयोध्या जाएंगे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles