कश्मीर में लगातार दूसरे दिन आतंकी हमला, दो बिहार के निवासियों की मौत

कश्मीर में लगातार दूसरे दिन आतंकी हमला, दो बिहार के निवासियों की मौत

कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों ने लगातार दूसरे दिन हमले में दो बिहार के निवासियों की मौत हुई है जब कि तीसरा गंभीर रूप से घायल हुआ है।

बता दें कि आतंकियों ने शनिवार को भी एक बिहार और एक यूपी के निवासी को मार डाला था. आतंकियों ने रविवार को दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में वनपोह में बिहार के मजदूरों पर घर मे घुसकर अंधाधुंध फायरिंग की. इनमें से दो की मौत मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य अस्पताल में जिन्दगी और मौत के बीच जूझ रहा है.

बताया जा रहा है कि मारे गए लोगों में दो की पहचान राजा ऋषिदेव और जोगिन्द्र ऋषिदेव के तौर पर की गई है. जो बिहार के रहने वाले हैं वहीं घायल आदमी की पहचान चुनचुन ऋषिदेव के तौर पर हुई है.

आतंकियों के गोलाबारी की खबर मिलते ही सुरक्षाबल मौके पर पहुंच गए. हमलावर आतंकियों की तलाश में सुरक्षा बलों ने घेराबंदी कर तलाशी अभियान छेड़ा है.

शनिवार को भी आतंकियों ने बिहार के अरबिंद कुमार और एक यूपी के सगीर अहमद की हत्या कर दी थी. दो दिनों में चार गैर कश्मीरियों की हत्या के बाद कश्मीर में काम के लिए आने वाले मजदूरों में अब अपने घरों को लौटने की भगदड़ मची हुई है. सब डरे हुए हैं. सहमे हुए हैं कि पता नहीं आगे क्या होगा. खासकर टारगेट किलिंग से कश्मीर में बाहरी लोग घबराये हुए हैं. आम लोगों को भी निशाना बनाया जा रहा है.

ग़ौर तलब है कि इस महीने घाटी में अब तक 11 बाहरी लोग आतंकवादियों का शिकार हो चुके हैं. एक दिन पहले भी बिहार निवासी गोलगप्‍पा विक्रेता और उत्तर प्रदेश के रहने वाले एक कार्पेंटर की आतंकियों ने गोली मारकर हत्‍या कर दी थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles