तेजस्वी यादव का सनसनीखेज आरोप, “बीजेपी के लिए काम कर रहे हैं प्रशांत किशोर”
बिहार में युवा विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने प्रशांत किशोर को लेकर पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए सनसनीखेज खुलासा किया कि प्रशांत किशोर बीजेपी के एजेंट हैं। इसीलिए वे लगातार भविष्यवाणी कर रहे हैं कि बीजेपी इस चुनाव में जीत रही है, लेकिन सच तो यह है कि, भाजपा की हालत हर चरण में बद से बदतर होती जा रही है। तेजस्वी यादव के मुताबिक अब जब बीजेपी हार रही है तो तीसरे और चौथे चरण के चुनाव के बाद उन्होंने प्रशांत किशोर को पुकारना शुरू कर दिया। बीजेपी के लोगों ने माहौल बनाने के लिए ऐसा किया है।
तेजस्वी के मुताबिक, मैंने खुद कहा था कि हमने अमित शाह के कहने पर प्रशांत किशोर को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया था और आज तक प्रशांत किशोर और अमित शाह ने इससे इनकार नहीं किया है। उन्होंने आगे कहा कि प्रशांत किशोर बीजेपी के बने हुए हैं। जो पार्टी उनके साथ काम करेगी वह नष्ट हो जायेगी।
तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रशांत किशोर फिलहाल यात्रा पर हैं। वे जिला अध्यक्ष को वेतन पर रखते हैं। दुनिया की सबसे अमीर पार्टी बीजेपी अपने जिला अध्यक्ष को पैसे नहीं देती या कार नहीं देती, लेकिन प्रशांत किशोर देते हैं। मुझे नहीं पता कि उन्हें पैसे कहां से मिलते हैं। आप सभी ने देखा ही होगा कि कभी वो किसी के साथ काम करते हैं तो कभी किसी और के साथ काम करते हैं। डेटा को इधर-उधर करते हैं। उसका डेटा लेकर इसे दे दिया और अपना डेटा उस व्यक्ति को दे दिया, और उसी से अनुमान लगाते हैं कि कौन जीतेगा और कौन हारेगा।
गौरतलब है कि इन दिनों बिहार की राजनीति में चुनावी रणनीतिकार काफी सक्रिय हैं। वहीं उनके बयान भी खूब चर्चा में हैं। इस चुनावी माहौल में उनकी इस भविष्यवाणी ने राजनीतिक गलियारों में गर्मी बढ़ा दी है कि लोकसभा चुनाव के बाद केंद्र में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है।