बिहार में तेजस्वी यादव महागठबंधन के CM फेस घोषित
बिहार में 2025 के
विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच गुरुवार (23 अक्टूबर) को पटना के मौर्या होटल में महागठबंधन की एक अहम साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई, जिसमें तेजस्वी यादव को औपचारिक रूप से मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया गया। इस घोषणा के साथ महागठबंधन ने अपने चुनावी अभियान की दिशा तय कर दी है।
इस प्रेस वार्ता में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पर्यवेक्षक
अशोक गहलोत, बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम, विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख मुकेश सहनी, भाकपा (माले) के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य सहित कई सहयोगी दलों के नेता मौजूद रहे। घोषणा कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव युवा, ऊर्जावान और बिहार की नई पीढ़ी की उम्मीद हैं।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने
भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, “बीजेपी ने हमेशा लोकतंत्र की खरीद-फरोख्त की राजनीति की है, लेकिन अब हम चुप नहीं बैठेंगे। जब तक तोड़ेंगे नहीं, तब तक छोड़ेंगे नहीं।” उन्होंने दावा किया कि इस बार महागठबंधन पूरी मजबूती से सत्ता में वापसी करेगा।
हालांकि, इस घोषणा से पहले महागठबंधन के भीतर सीट बंटवारे को लेकर तनाव और मतभेद देखने को मिले। सूत्रों के मुताबिक, करीब 13 विधानसभा सीटों पर आरजेडी और कांग्रेस के बीच टकराव की स्थिति बनी हुई है। इन मतभेदों को सुलझाने के लिए अशोक गहलोत ने बुधवार को लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव से मुलाकात कर समाधान का प्रयास किया था।
राजनीतिक पर्यवेक्षकों का मानना है कि तेजस्वी यादव की उम्मीदवारी से महागठबंधन को एकजुटता का संदेश मिलेगा और विपक्षी वोटों में मजबूती आएगी। वहीं बीजेपी और एनडीए खेमे में इस घोषणा के बाद नई रणनीति बनाने की हलचल तेज हो गई है। इस तरह बिहार की सियासत अब तेजस्वी बनाम नीतीश के मुकाबले की ओर बढ़ती दिख रही है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या बोले अशोक गहलोत
अशोक गहलोत ने कहा कि जो देश-प्रदेश के हालात है वो बेहद गंभीर है। लोकतंत्र को खतरा है। देश किस दिशा में जा रहा है कोई नहीं समझ पा रहा है, कहां जाएगा इसका भी किसी को अंदाजा नहीं है। ऐसे वक्त में देश क्या चाहता है ये सब देख रहे हैं। बिहार में चुनाव में क्या होगा ये भी सबको पता है। राज्य में बेरोजगारी है, किसान, मजदूर, आम आदमी है सब परेशान है। लोग बदलाव चाहते हैं। वोट अधिकार यात्रा को पूरे देश ने देखा। गहलोत ने कहा कि बिहार में जो हुआ था राजस्थान में भी इन्होंने सरकार गिराने की साजिश की थी। बीजेपी के पास धनबल की कमी
मुकेश सहनी को मिलेगी डिप्टी सीएम की कमान
अशोक गहलोत ने महागठबंधन के डिप्टी सीएम चेहरे के रूप में वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के नाम की घोषणा की।
popular post
बेहतर शिक्षा के ज़रिए ही युवाओं की चमकती हुई तकदीर: अज़हरुद्दीन
बेहतर शिक्षा के ज़रिए ही युवाओं की चमकती हुई तकदीर: अज़हरुद्दीन तेलंगाना में लखनऊ के
संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू
कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया
कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच
भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़
कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की
5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,
कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र
रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा