लालू द्वारा नीतीश को ऑफर देने पर तेजस्वी यादव ने दी सफ़ाई

लालू द्वारा नीतीश को ऑफर देने पर तेजस्वी यादव ने दी सफ़ाई

बिहार की राजनीति में एक बार फिर से कयासों का दौर शुरू हो चुका है। बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में चुनावी साल को देखते हुए सियासी गलियारे में बयानबाजी का दौर भी तेज हो गया है। दरअसल आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने नए साल के पहले ही दिन एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में नीतीश कुमार के फिर से cके साथ आने को लेकर बड़ा बयान दिया है। लालू के इस ऑफर ने बिहार की राजनीति में हंगामा और सवाल खड़ा कर दिया है।

दरअसल, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को महागठबंधन में वापस आने का ऑफर दिया है। नए साल के मौके पर लालू यादव ने कहा है कि उनके दरवाजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए खुले हैं, और वह चाहें तो साथ आ सकते हैं। लालू यादव ने ये भी कहा है कि नीतीश कुमार भले ही भाग जाते हैं लेकिन हमने उन्हें माफ कर दिया है।

लालू यादव ने एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में, एक सवाल के जवाब में कहा कि उनके दरवाजे जनता और नीतीश कुमार सबके लिए खुले हुए हैं। अगर नीतीश कुमार उनके साथ आना चाहते हैं तो वह उनका स्वागत करेंगे। नीतीश कुमार साथ आए और मिलकर काम करें, कोई दिक्कत नहीं है। अब ऐसे में चुनावी साल को देखते हुए लालू प्रसाद यादव का यह बयान काफी महत्वपूर्ण हो जाता है।

हालांकि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लालू यादव के ऑफर को खारिज कर दिया है। नीतीश कुमार ने लालू के बयान पर कहा- “क्या बोल रहे हैं.. छोड़िये न।” वहीं, जदयू के प्रमुख नेता विजय चौधरी ने भी लालू यादव के ऑफर पर पलटवार किया है। विजय चौधरी ने साफ तौर पर कहा है कि हमारी पार्टी में कोई कन्फ्यूजन नहीं है, पार्टी और सीएम दोनों का स्टैंड साफ है कि हम NDA में है और NDA में ही रहेंगे।

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और राजद नेता तेजस्वी यादव ने भी इस पूरे मामले में बयान दिया है। लालू प्रसाद यादव के इस बयान पर कि सीएम नीतीश कुमार के लिए गठबंधन के दरवाजे हमेशा खुले हैं, तेजस्वी ने कहा- “आप उनसे यह पूछते रहते हैं, वह और क्या कहेंगे? उन्होंने यह बात आप सभी को शांत करने के लिए कही है।” तेजस्वी ने ये भी कहा है कि 2025 नीतीश कुमार के लिए अलविदा वाला साल साबित होगा और नए साल में बिहार में नई सरकार का गठन होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles