तमिलनाडु विधानसभा चुनाव से पहले जयललिता की खास दोस्त वीके शशिकला ने एक बड़ा फैसला लिया है। शशिकला ने राजनीति से अपने इस्तीफे की घोषणा की है। इस संबंध में, वीके शशिकला ने एक बयान जारी किया है। जिसमे उन्होंने अपने समर्थकों को लिखे पत्र में कहा है कि AIADMK के लीडरों को अगले चुनावों में DMK पार्टी को हराने के लिए मिलकर काम करना चाहिए। राजनीति को छोड़कर शशिकला ने जयललिता को याद किया और कहा कि वह मेरी बड़ी बहन की तरह थीं, और मैं उन्हें देवी की तरह पूजती थी।
शशिकला ने ये भी कहा कि ‘मैंने कभी सत्ता या किसी पद के लिए लक्ष्य नहीं रखा.’ उनका कहना है कि वे सार्वजनिक जीवन छोड़ रही हैं. उन्होंने कहा है कि AIADMK एकजुट हो और आगामी विधानसभा चुनावों में DMK को पराजित करे. शशिकला ने जयललिता के सभी सच्चे समर्थकों से “साझे दुश्मन” द्रमुक को विधानसभा चुनावों में सत्ता में आने से रोकने और तमिलनाडु में अम्मा के सुनहरे शासन को सुनिश्चित करने को कहा.
भारतीय न्यूज़ एजेंसी इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार पिछले महीने एक संपत्ति मामले में चार साल की सजा पूरी होने के बाद बेंगलुरु जेल से रिहा होते ही शशिकला ने दोबारा से सक्रिय राजनीति में शामिल होने की घोषणा की थी।
बता दें कि आने वाले दिनों में, पश्चिम बंगाल, असम, केरल और पुडुचेरी के मध्य क्षेत्र के साथ तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव होंगे। 2 मई को वोटों की गिनती होने के बाद, यह स्पष्ट हो जाएगा कि 2021 में कौन सा दल पहला चुनाव जीतेगा। तमिलनाडु में एक ही चरण में मतदान होगा। 6 अप्रैल को एक ही चरण में तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में चुनाव होंगे।