आईएसआईएस से संबंधों के शक में संदिग्ध महिला गिरफ्तार

आईएसआईएस से संबंधों के शक में संदिग्ध महिला गिरफ्तार क्रूर आतंकी संगठन आईएसआईएस संबंधों के शक में एनआईए ने एक संदिग्ध महिला को गिरफ्तार किया है।

आईएसआईएस से संबंधों के शक में गिरफ्तार की गई संदिग्ध महिला का संबंध कर्नाटक के मेंगलुरु से है। उर्दू लीक्स की रिपोर्ट के अनुसार नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने सोमवार को कर्नाटक के मेंगलुरु से दीप्ति मरला उर्फ मरयम को गिरफ्तार किया है।

एनआईए के सूत्रों के अनुसार एजेंसी के अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस की सहायता से दीप्ति उर्फ़ मरयम को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि मरयम पूर्व विधायक की पुत्रवधू है। विधानसभा के पूर्व सदस्य बीएम बाशा के बेटे अनस अब्दुल रहमान की पत्नी दीप्ति उर्फ मरयम को बंदी बनाया है।

एनआईए के अधिकारियों ने इससे पहले अगस्त 2021 में भी बीएम बाशा के निवास स्थान पर छापा मारा था। 2 दिन तक पूछताछ के बाद नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने बीएम बाशा के एक और बेटे अम्मार अब्दुल रहमान को गिरफ्तार किया था। अधिकारियों को पिछले बरस की कार्यवाही के दौरान मरयम के आईएसआईएस से संबंधों पर संदेह हुआ था।

पूर्व विधायक के निवास स्थान पर हुई छापेमारी के दौरान एजेंसी ने मरयम से लगातार दो दिन तक पूछताछ की थी लेकिन तब उसे बंदी नहीं बनाया गया था लेकिन एनआईए ने उसके बाद से ही मरयम की गतिविधियों पर नजर रखना शुरू कर दी थी और आखिरकार सोमवार को उसे बंदी बना लिया है।

कोडागु जिले की रहने वाली दीप्ति मरला को डेरालाकट्टे के एक कॉलेज में बीडीएस की पढ़ाई के दौरान अनस से प्यार हो गया। बाद में उसने इस्लाम धर्म अपना लिया और अपना नाम बदलकर मरयम रख लिया। शक है कि उसके जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी संगठन आईएसआईएस और आतंकवादियों के साथ संबंध हैं। सूत्रों ने कहा कि एनआईए अधिकारियों ने मरयम के बारे में इस संदेह में जांच की कि वो आईएसआईएस नेटवर्क में युवाओं की भर्ती के रैकेट में शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles