छत्तीसगढ़ से ISIS का संदिग्ध आतंकी यूपी ATS द्वारा गिरफ़्तार

छत्तीसगढ़ से ISIS का संदिग्ध आतंकी यूपी ATS द्वारा गिरफ़्तार

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई शहर से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां ISIS से जुड़े एक संदिग्ध आतंकी को यूपी ATS ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, पिछले दो दिनों से ATS और सुपेला थाना पुलिस की टीम यहां भिलाई में आरोपी वजीहउद्दीन पर नजर रखे हुए थी। लेकिन उसकी बहन की शादी होने के कारण उसे अगले दिन गिरफ्तार किया गया।

मिली जानकारी के मुताबिक यूपी एटीएस की टीम के 6 से ज्यादा अधिकारी पिछले दो दिनों से दुर्ग में युवक का पता लगा रही थी। इसी दौरान उन्हें मोबाइल लोकेशन से सूचना मिली कि संदिग्ध आतंकी स्मृति नगर के एसबीआई में एक किराए के मकान में रह रहा है। जहां पहले तो उसकी रेकी की गई और उसके बाद बुधवार दोपहर 3:00 बजे के करीब यूपी की एटीएस टीम ने संदिग्ध आतंकी को धर दबोचा।

आपको बताते चलें कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की ओर से मुम्बई से गिरफ्तार हुए ISIS के संदिग्ध आतंकी शाहनवाज उर्फ शैफी, रिजवान और अरशद से हुई पूछताछ के बाद अलीगढ़ से UP ATS ने अब्दुल्ला अर्सलान और माजबिन तारिक नाम के दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया था और बाद में इनसे हुई पूछताछ में छत्तीसगढ़ में बसे वजिहुद्दीन इदरीस नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

बीते दो हफ्तों के भीतर ISIS से जुड़े 6 आतंकियों को 3 राज्यों से गिरफ्तार किया जा चुका है। बताया जा रहा है कि देश के अलग अलग हिस्सों में ISIS ने अपना नेटवर्क फैला रखा है, जिसके परते एक के बाद एक खुलती हुईं नजर आ ऱहीं हैं। इतना ही नहीं, यूपी ATS के साथ ही यूपी पुलिस और एसटीएफ की टीम भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अपनी जांच और छापेमारी को तेज करती हुई नजर आ रही है।

लगातार हो रहीं इन गिरफ्तारी को लेकर अधिकारियों का कहना है कि गिरफ्तार संदिग्धों से पूछताछ कर जल्द ही और संदिग्धों को गिरफ्तार किया जा सकता है। यूपी एटीएस क हत्थे चढ़े इन सभी संदिग्धों का कनेक्शन यूपी के अलीगढ़ से है। यूपी एटीएस के मुताबिक, वजीहउद्दीन ने AMU यानी अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से PhD की उपाधि प्राप्त की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles