बीजेपी को रोकने के लिए कांग्रेस में अपना समर्पण किया: पप्पू यादव
लोकसभा चुनाव से पहले बिहार महागठबंधन में गांठ पड़ती जा रही है। सीटों का बंटवारा होने से पहले ही लालू यादव RJD प्रत्याशियों को सिंबल बांटते जा रहे हैं। जिसे लेकर कांग्रेस और लेफ्ट के अंदरखाने नाराजगी दिख रही है। इस बीच कुछ दिन पहले अपनी पार्टी JAP का कांग्रेस में विलय करने वाले पूर्व सांसद पप्पू यादव के लिए नई मुसीबत खड़ी हो गई है।
पप्पू यादव पूर्णिया लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी कर चुके हैं। लगातार प्रचार अभियान भी चल रहा है। लेकिन आरजेडी ने शनिवार को जदयू विधायक बीमा भारती को अपनी पार्टी में शामिल करा लिया। बीमा भारती पूर्णिया जिले की रुपौली सीट से विधायक हैं। RJD जॉइन करते ही उन्होंने पूर्णिया लोकसभा सीट से दावा ठोंक दिया है।
हालांकि यह सीट कांग्रेस के खाते में नहीं गई। अब पूर्व सांसद पप्पू यादव ने गुरुवार (28 मार्च) को एबीपी न्यूज़ से बातचीत में बड़ा खुलासा किया। पप्पू यादव ने कहा कि लालू यादव ने मधेपुरा से चुनाव लड़ने के लिए कहा था। मैंने मधेपुरा से चुनाव लड़ने से मना कर दिया था। पप्पू यादव ने कहा कि मैंने लालू यादव से पूर्णिया सीट के लिए बात की थी। पूर्णिया से हम कभी चुनाव नहीं हारे।
बीमा भारती को सिंबल दिए जाने पर पप्पू यादव ने कहा कि हम क्या हैं? हम यादव नहीं हैं? क्या एक ही यादव है और कोई यादव नहीं है? जिस वक्त वो हमको बुलाए थे उस वक्त मधेपुरा की बात की थी। कहा था कि मधेपुरा सुपौल ले लीजिए और विलय कर जाइए। हमने कहा था कि हम पूर्णिया के लिए आए हैं। लालू जी मेरे लिए पिता की तरह हैं। मेरा भी घर तो पूर्णिया कोसी सीमांचल है। आप हमको हमारे ही घर में दफना देना चाहते हैं। कोई मां से दुनिया में अपने बेटे को छीना है?
बातचीत में पूर्व सांसद पप्पू यादव ने कहा कि हमने अपनी जिंदगी की 40 साल की पूरी कमाई बीजेपी को रोकने के लिए लगा दी, कांग्रेस में अपना समर्पण कर लिया। अब तो तय कांग्रेस को करना है। हम कभी पूर्णिया से चुनाव नहीं हारे ना हमको जनता ने हराया। इस सवाल पर कि आप सालों भर सड़क पर रहते हैं, बाढ़ हो या कोई विपत्ति आई हो तो आप लोगों के घर पहुंच जाते हैं ऐसे में क्या लालू यादव को यह लगता है कि तेजस्वी से पप्पू यादव हो बड़ा जाएगा, इसलिए रास्ता हो रोक दिया?
इस पर पप्पू यादव ने कहा कि लालू यादव पिता हैं तो बेटे के लिए सोच ही सकते हैं। मैं तो धर्म का पुत्र रहा हमेशा। लालू यादव को जब विपक्ष का नेता बनाने की बारी आई तो तेजस्वी ने जन्म नहीं लिया था। उस वक्त हम लालू यादव के साथ खड़े थे। आज भी मैं कह रहा हूं परिस्थिति होगी तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने की तो मेरा पूरा सहयोग रहेगा।


popular post
चिली: राष्ट्रपति चुनाव में अति-दक्षिणपंथी जोस एंटोनियो कास्ट राष्ट्रपति निर्वाचित
चिली: राष्ट्रपति चुनाव में अति-दक्षिणपंथी जोस एंटोनियो कास्ट राष्ट्रपति निर्वाचित चिली के मतदाताओं ने रविवार
संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू
कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया
कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच
भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़
कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की
5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,
कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र
रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा