बीजेपी को रोकने के लिए कांग्रेस में अपना समर्पण किया: पप्पू यादव

बीजेपी को रोकने के लिए कांग्रेस में अपना समर्पण किया: पप्पू यादव

लोकसभा चुनाव से पहले बिहार महागठबंधन में गांठ पड़ती जा रही है। सीटों का बंटवारा होने से पहले ही लालू यादव RJD प्रत्याशियों को सिंबल बांटते जा रहे हैं। जिसे लेकर कांग्रेस और लेफ्ट के अंदरखाने नाराजगी दिख रही है। इस बीच कुछ दिन पहले अपनी पार्टी JAP का कांग्रेस में विलय करने वाले पूर्व सांसद पप्पू यादव के लिए नई मुसीबत खड़ी हो गई है।

पप्पू यादव पूर्णिया लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी कर चुके हैं। लगातार प्रचार अभियान भी चल रहा है। लेकिन आरजेडी ने शनिवार को जदयू विधायक बीमा भारती को अपनी पार्टी में शामिल करा लिया। बीमा भारती पूर्णिया जिले की रुपौली सीट से विधायक हैं। RJD जॉइन करते ही उन्होंने पूर्णिया लोकसभा सीट से दावा ठोंक दिया है।

हालांकि यह सीट कांग्रेस के खाते में नहीं गई। अब पूर्व सांसद पप्पू यादव ने गुरुवार (28 मार्च) को एबीपी न्यूज़ से बातचीत में बड़ा खुलासा किया। पप्पू यादव ने कहा कि लालू यादव ने मधेपुरा से चुनाव लड़ने के लिए कहा था। मैंने मधेपुरा से चुनाव लड़ने से मना कर दिया था। पप्पू यादव ने कहा कि मैंने लालू यादव से पूर्णिया सीट के लिए बात की थी। पूर्णिया से हम कभी चुनाव नहीं हारे।

बीमा भारती को सिंबल दिए जाने पर पप्पू यादव ने कहा कि हम क्या हैं? हम यादव नहीं हैं? क्या एक ही यादव है और कोई यादव नहीं है? जिस वक्त वो हमको बुलाए थे उस वक्त मधेपुरा की बात की थी। कहा था कि मधेपुरा सुपौल ले लीजिए और विलय कर जाइए। हमने कहा था कि हम पूर्णिया के लिए आए हैं। लालू जी मेरे लिए पिता की तरह हैं। मेरा भी घर तो पूर्णिया कोसी सीमांचल है। आप हमको हमारे ही घर में दफना देना चाहते हैं। कोई मां से दुनिया में अपने बेटे को छीना है?

बातचीत में पूर्व सांसद पप्पू यादव ने कहा कि हमने अपनी जिंदगी की 40 साल की पूरी कमाई बीजेपी को रोकने के लिए लगा दी, कांग्रेस में अपना समर्पण कर लिया। अब तो तय कांग्रेस को करना है। हम कभी पूर्णिया से चुनाव नहीं हारे ना हमको जनता ने हराया। इस सवाल पर कि आप सालों भर सड़क पर रहते हैं, बाढ़ हो या कोई विपत्ति आई हो तो आप लोगों के घर पहुंच जाते हैं ऐसे में क्या लालू यादव को यह लगता है कि तेजस्वी से पप्पू यादव हो बड़ा जाएगा, इसलिए रास्ता हो रोक दिया?

इस पर पप्पू यादव ने कहा कि लालू यादव पिता हैं तो बेटे के लिए सोच ही सकते हैं। मैं तो धर्म का पुत्र रहा हमेशा। लालू यादव को जब विपक्ष का नेता बनाने की बारी आई तो तेजस्वी ने जन्म नहीं लिया था। उस वक्त हम लालू यादव के साथ खड़े थे। आज भी मैं कह रहा हूं परिस्थिति होगी तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने की तो मेरा पूरा सहयोग रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles