सुनील गावस्कर ने राहुल द्रविड़ को भारत रत्न दिए जाने की मांग की

सुनील गावस्कर ने राहुल द्रविड़ को भारत रत्न दिए जाने की मांग की

भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में धमाल मचाते हुए ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। टीम इंडिया के शानदार प्रदर्शन के बदौलत 17 साल बाद भारतीय टीम ने यह ट्रॉफी जीती। राहुल द्रविड की नेतृत्व में भारत ने आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म किया। जिसके बाद अब भारत के दिग्गज सुनील गावस्कर ने द्रविड़ को भारत रत्न देने की मांग की है। दरअसल, टीम इंडिया को काफी लंबे समय से आईसीसी ट्रॉफी का इंतजार था। जिसका इंतजार राहुल द्रविड़ के नेतृत्व में भारतीय टीम ने खत्म कर दिया है। जिसके बाद से ही द्रविड़ की तारीफों के पुल बांधे जा रहे हैं। हर कोई उनकी कोचिंग की तारीफ कर रहा है।

राहुल द्रविड़ पिछले साल वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप के बाद ही भारत का मुख्य कोच पद छोड़ने वाले थे। मगर रोहित शर्मा और अन्य प्लेयर्स के आग्रह पर उन्होंने कुछ और महीनों तक हेड कोच बने रहने का निर्णय लिया था। द्रविड़ नहीं जानते थे कि वो 7 महीने बाद ही टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी उठा रहे होंगे। अब आखिरकार द्रविड़ अच्छी यादों के साथ कोच पद से रिटायर हुए हैं। महान भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने ‘द वॉल’ कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ को भारत रत्न दिए जाने की मांग की है।

गावस्कर ने भारत सरकार से आग्रह करते हुए कहा, “यह उचित होगा यदि सरकार राहुल द्रविड़ को भारत रत्न से सम्मानित करे और वे इसके हकदार भी हैं। वे एक महान खिलाड़ी और कप्तान रहे। उन दिनों वेस्टइंडीज में सीरीज जीतना आसान नहीं था और वे ऐसे केवल तीसरे भारतीय कप्तान भी रहे जिन्होंने इंग्लैंड में जाकर इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीती हो। उन्होंने नेशनल क्रिकेट अकादमी में नए टैलेंट को उभारने का काम बखूबी किया और सीनियर टीम के एक बढ़िया कोच भी रहे।

जानकारी के लिए बता दें कि राहुल द्रविड़ का भारतीय टीम के कोच के रूप में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मैच आखिरी मैच था। उनके लिए इससे अच्छी विदाई कुछ और हो ही नहीं सकती। भले ही खिलाड़ी के रूप में उन्होंने एक भी आईसीसी की ट्रॉफी नहीं जीती थी। लेकिन कोच के रूप में उन्होंने यह कमाल कर दिखाया है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया ने एक भी मैच हारे बिना ट्रॉफी जीती है। रोहित की कप्तानी में भारत ने धमाल मचाते हुए 17 साल बाद टी20 विश्व कप की ट्रॉफी जीती है। रोहित शर्मा अब कपिल देव और एमएस धोनी की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। वह भारत के तीसरे कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने भारत के लिए आईसीसी ट्रॉफी जीती है।

वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद टीम इंडिया का भारत में भव्य स्वागत हुआ। टीम इंडिया पहले दिल्ली पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। उसके बाद टीम मुंबई पहुंची, जहां फैंस ने टीम का जोरदार स्वागत किया। लाखों की संख्या में मुंबई की सड़कों पर फैंस उतरकर भारतीय खिलाड़ियों के नाम के नारे लगाए और उनका स्वागत किया। विक्ट्री परेड में सबने टीम की जीत का जश्न मनाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles