ममता बनर्जी से मिले सुब्रमण्यम स्वामी, मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला

ममता बनर्जी से मिले सुब्रमण्यम स्वामी, मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला भाजपा के फायर ब्रांड नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है ।

ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद सुब्रमण्यम स्वामी ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि केंद्र सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है।

सुब्रमण्यम स्वामी ने ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद ही ट्वीट करते हुए मोदी सरकार का रिपोर्ट कार्ड जारी किया है। मोदी सरकार का रिपोर्ट कार्ड जारी करते हुए उन्होंने सीमा सुरक्षा ,विदेश नीति , राष्ट्रीय सुरक्षा, इकोनामी और आंतरिक सुरक्षा जैसे मुद्दों पर मोदी सरकार को घेरते हुए जमकर हमला बोला है।

सुब्रमण्यम स्वामी ने लिखा कि मोदी सरकार इकोनामी, बॉर्डर सुरक्षा ,विदेश नीति , राष्ट्रीय सुरक्षा और आंतरिक सुरक्षा जैसे मुद्दों पर बुरी तरह फेल रही है। उन्होंने सवाल किया कि इन विफलताओं की जिम्मेदारी किसकी है ? ममता बनर्जी से बुधवार को ही सुब्रमण्यम स्वामी ने मुलाकात की थी जिसके बाद राजनीतिक हलकों में अटकलों का दौर शुरू हो गया है।

सुब्रमण्यम स्वामी ने ममता बनर्जी की जमकर तारीफ करते हुए लिखा कि मैंने जितने भी राजनेताओं के साथ मुलाकात की या उनके साथ काम किया है उनमें से ममता बनर्जी , मोरारजी देसाई , जेपी, राजीव गांधी , चंद्रशेखर और पीवी नरसिम्हा राव के जैसी हैं। इन लोगों की कथनी और करनी में फर्क नहीं होता। भारतीय राजनीति में यह एक दुर्लभ गुण है।

टीएमसी में शामिल होने के बारे में पूछे जाने पर भाजपा नेता ने कहा कि मैं पहले ही उनके साथ हूं। मुझे पार्टी में शामिल होने की कोई आवश्यकता नहीं है। सुब्रमण्यम स्वामी इससे पहले भी भाजपा पर लगातार हमले बोलते रहे हैं। भाजपा की ओर से विशेष तवज्जो न मिलने के कारण वह पहले से ही भाजपा से नाराज हैं। अब ममता बनर्जी से मुलाकात करने के बाद वह खुलकर भाजपा पर हमला बोलने के लिए सामने आए हैं।

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में भी उन्हें कोई महत्वपूर्ण भूमिका न मिलने से नाराज स्वामी इससे पहले भी मोदी सरकार की खुलकर आलोचना कर चुके हैं। सुब्रमण्यम स्वामी पहले भी ममता बनर्जी की खुलकर तारीफ कर चुके हैं। पिछले साल पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के समय भी जब भाजपा और टीएमसी के बीच जारी राजनीतिक घमासान अपने चरम पर था , सुब्रमण्यम स्वामी ने ममता बनर्जी को सच्चा हिंदू और दुर्गा भक्त बताया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles