अग्निपथ योजना के विरोध में छात्रों ने किया प्रदर्शन
भारतीय जनता पार्टी द्वारा लाई गई नई योजना अग्निपथ के विरोध में बिहार के अलग-अलग इलाक़ो में आज प्रदर्शन किया जा रहा है और इस दौरान उग्र हुए छात्रों ने भाजपा की विधायक अरुणा देवी पर हमला कर दिया लेकिन वह इस हमले से बच गई।
केंद्र सरकार की लाई गई अग्निपथ योजना के विरोध में बिहार के अलग-अलग इलक़ी में जेसे जहानाबाद, नवादा और सहरसा में छात्रों ने जमकर प्रदर्शन किया है। प्रदर्शन के दौरान भाजपा विधायक अरुणा देवी पर हमला किया गया छात्रों उनकी गाड़ी पर जमकर ईंट पत्थर बरसाए । यह हमला उस समय किया गया जब विधायक बिहार के नवादा इलाक़े में पहुंची। विधायक ने इस घटना के बारे में बात करते हुए कहा कि हमें पता नहीं था कि यहां प्रदर्शन हो रहा है। इस हमले में विधायक के बॉडीगार्ड, ड्राइवर और एक कार्यकर्ता को चोटिल हो गए हैं।
बिहार के जहानाबाद मे युवाओं ने अग्निपथ स्कीम के विरोध में काको मोड़ के पास आगजनी की और एनएच-83 और एनएच-110 हाईवे को जाम कर दिया और केंद्र सरकार के खिलाफ की नारेबाजी की। जबकि दुसरी ओर कुछ युवाओं ने रेलवे ट्रैक पर भी धरना दिया, जिससे पटना-गया रेललाइन पुरी तरह से बाधित हो गई। जहानाबाद में ट्रैक जाम कर रहे छात्रों ने ट्रेन पर पथराव किया है। प्थराव की इस घटना में आम जन्ता भी घायल हुई है।
याद रहे कि इस से पहले इस अग्निपथ य्जोना को लेकर वरुण गांधी ने भी सवाल खड़े कर अपनी ही पार्टी को सवालो मे घेरा था उन्होने कहा था की सरकार पांच साल की और नौकरी चार साल की कियों?