पटना यूनिवर्सिटी के लॉ कॉलेज में लाठी डंडे से पीटकर छात्र की हत्या

पटना यूनिवर्सिटी के लॉ कॉलेज में लाठी डंडे से पीटकर छात्र की हत्या

पटना: बीएन कॉलेज के छात्र हर्ष राज की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई है। वह पटना लॉ कॉलेज से निकल रहा था, तभी पटना यूनिवर्सिटी के हॉस्टल के कुछ छात्रों ने उस पर हमला कर दिया। हर्ष ने विरोध किया तो उसे पीटने लगे उसे तब तक पीटते रहे जब तक हर्ष बेहोश नहीं हो गया। हर्ष को क़रीब 10-15 लोगों की भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला। वह स्नातक के अंतिम वर्ष में पढ़ाई कर रहा था।

मारपीट करने वाले छात्र वहां से फरार हो गए। कुछ लोगों ने हर्ष राज को हॉस्पिटल में भर्ती कराया लेकिन, इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने पटना छात्र संघ चुनाव को लेकर हत्या की आशंका जताई है। आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान हर्ष चिराग पासवान के साथ भी दिखा था। हालांकि हर्ष कॉलेज और यूनिवर्सिटी में पॉलिटिकल एक्टिव भी रहा करता था । इसी के चलते वो काफी फेमस भी था।

हालांकि इस पूरे मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, और जांच की बात कह रही है। वहीं पुलिस ने इस पूरे मामले में चार लोगों की पहचना भी कर ली है। द हिंदू की रिपोर्ट के अनुसार नाम न छापने का अनुरोध करते हुए मृतक के एक मित्र ने कहा कि ‘उनकी हत्या का संभावित कारण इस साल के अंत में होने वाला पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव लड़ने का निर्णय हो सकता है।

इस घटना को लेकर विपक्ष ने नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली बीजेपी-जेडीयू सरकार की आलोचना की है। विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा, ‘यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। जब से एनडीए सरकार बनी है तब से कानून व्यवस्था की स्थिति दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है। प्रशासन पर उनका कोई नियंत्रण नहीं है। दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाना चाहिए और कड़ी सजा दी जानी चाहिए।’

उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘अगर हमारे कार्यकाल में ऐसा हुआ होता तो वे सड़कों पर उतरते और ‘जंगलराज’ चिल्लाते। अब वे कहां हैं? वे क्या कर रहे हैं?’ तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि जितना ज्यादा अपराध बढ़ता है बीजेपी के लोगों को उतना अच्छा लगता है। सृजन घोटाले में क्या हुआ, बालिका गृह कांड में क्या हुआ, इन सबमें कोई कार्रवाई नहीं हुई। वो तो हम लोगों ने आंदोलन किया तब जाकर कार्रवाई हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles