मजबूत विपक्ष लोकतंत्र की आवश्यकता: अजय माकन

मजबूत विपक्ष लोकतंत्र की आवश्यकता: अजय माकन

इंडियन नेशनल कांग्रेस ने हाल ही में दिल्ली में अपने नए मुख्यालय ‘इंदिरा भवन’ का आधिकारिक उद्घाटन किया, जहां से पार्टी ने अपनी गतिविधियां शुरू कर दी हैं। कांग्रेस के कोषाध्यक्ष अजय माकन, संचार के लिए महासचिव जयराम रमेश और मीडिया एवं प्रचार विभाग के अध्यक्ष पवन खेड़ा ने शनिवार को ‘इंदिरा भवन’ में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया।

अजय माकन ने कोटला मार्ग पर स्थित कांग्रेस के नए कार्यालय की विशेषताओं का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘इंदिरा भवन’ को आधुनिक सुविधाओं और ऐतिहासिक धरोहर का प्रतिबिंब मानकर तैयार किया गया है। कांग्रेस को 19 नवंबर 2007 को इस भूमि का आवंटन मिला था, जबकि 2009 में इसका शिलान्यास किया गया। निर्माण कार्य पूरा होने के बाद 14 जनवरी 2025 को ‘कम्पलीशन कम ऑक्यूपेंसी सर्टिफिकेट’ जारी हुआ और 15 जनवरी से कांग्रेस ने यहां अपना कार्य प्रारंभ कर दिया।’’

उन्होंने बताया कि ‘इंदिरा भवन’ को एक ऐसे केंद्र के रूप में डिजाइन किया गया है जो न केवल पार्टी का प्रशासनिक केंद्र होगा, बल्कि इसकी लोकतांत्रिक मूल्यों और ऐतिहासिक धरोहर का प्रतिबिंब भी है। यह पांच मंजिला इमारत 2100 वर्ग मीटर के क्षेत्रफल में फैली हुई है। इसमें 276 सीटों वाला ऑडिटोरियम, विभिन्न बैठक कक्ष और कॉन्फ्रेंस हॉल मौजूद हैं।
सभी फ्रंटल संगठनों और पार्टी सेल्स के अधिकारियों के लिए बैठने की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा, इस आधुनिक इमारत में 134 पेड़, 8675 पौधे और 264 कलाकृतियां व चित्र प्रदर्शित किए गए हैं।

अजय माकन ने यह भी बताया कि कार्यालय में स्थित कैफेटेरिया को नंदलाल बोस की प्रसिद्ध पेंटिंग्स से सजाया गया है, जो 1938 में गांधीजी के निर्देश पर हरिपुरा कांग्रेस अधिवेशन में बनाई गई थीं। गांधीजी ने इस अधिवेशन को भारतीय सांस्कृतिक धरोहर के प्रदर्शन के लिए विशेष रूप से तैयार किया था, जो आज़ादी की लड़ाई का प्रतीक था।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में अजय माकन ने कहा, ‘‘किसी भी लोकतंत्र में मजबूत विपक्ष की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण होती है। ‘इंदिरा भवन’ न केवल कांग्रेस के लोकतांत्रिक संघर्ष का प्रतीक है, बल्कि देश के संवैधानिक सिद्धांतों की रक्षा के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का भी परिचायक है।’’

कांग्रेस का नया कार्यालय अपने अद्वितीय और टिकाऊ डिज़ाइन के लिए जाना जाएगा। इसकी मुख्य विशेषताओं में सस्टेनेबल एनर्जी सिस्टम्स, सोलर पैनल और सेंट्रल एट्रियम शामिल हैं, जो खुलापन प्रदान करता है। कांग्रेस के संविधान में दर्ज पांच मूलभूत मूल्य – लोकतंत्र, राष्ट्रवाद, धर्मनिरपेक्षता, समावेशी विकास और न्याय – कार्यालय के स्वागत कक्ष में प्रदर्शित किए गए हैं।

इस अवसर पर जयराम रमेश ने कहा, ‘‘इंदिरा भवन की सीढ़ियों पर आज़ादी की गूंज और राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की आवाज़ महसूस की जा सकती है। यह कार्यालय हमारे संघर्ष, विरासत और लोकतंत्र के संवर्धन का प्रतीक है।’’

popular post

सरफराज खान ने केवल 15 बॉल पर अर्धशतक लगाकर कीर्तिमान बनाया

सरफराज खान ने केवल 15 बॉल पर अर्धशतक लगाकर कीर्तिमान बनाया सरफराज खान इस समय

संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू

कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया

कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच

भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़

कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की

5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,

कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र

रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *