सीमा हैदर के नाम पर तमाशा बंद करें: मनसे
पाकिस्तान से नेपाल के जरिए भारत आने वाली सीमा हैदर लगातार चर्चा में है। हाल में सीमा को एक फिल्म ‘कराची टू नोएडा’ ऑफर हुई है। जिस पर महाराष्ट्र नव निर्माण सेना ने कड़ा विरोध किया है। मनसे की ओर से सख्त लहजे में कहा गया है कि ये तमाशा बंद करो। हमारी बात नहीं मानी तो ‘राडा’ यानी बवाल हो जाएगा।
मामले को लेकर राज ठाकरे की पार्टी मनसे ने सीमा के बॉलीवुड में एंट्री का कड़ा विरोध किया है। मनसे के महासचिव और महाराष्ट्र नवनिर्माण फिल्म कर्मचारी सेना के अध्यक्ष अमेय खोपकर ने चेताया है कि अगर किसी भी प्रोड्यूसर ने सीमा को अपनी फिल्म में एक्टिंग का चांस दिया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि अमित जानी ने पाकिस्तानी सीमा हैदर को अपने प्रोडक्शन हाउस ‘जानी फायरफॉक्स’ में एक्टिंग का ऑफर दिया है। जानी ने कुछ महीने पहले मुंबई में ऑफिस खोला है। सीमा हैदर के अलावा वे उदयपुर के दर्जी कन्हैया लाल मर्डर केस पर भी फिल्म बना रहे हैं, जिसका नाम ‘ट्रेलर’ है।
वहीं मनसे महासचिव अमेय खोपकर ने कहा है कि राष्ट्रविरोधी फिल्म प्रोड्यूसर्स को आखिर क्यों शर्म नहीं आती? उन्होंने कहा कि हमारी चेतावनी को हल्के में न लें। अगर बात नहीं मानोगे तो राडा हो जाएगा। बता दें कि मुंबई के एक प्रोडक्शन हाउस ने सीमा हैदर को फिल्म में एक्टिंग का ऑफर दिया है।