पीएम मोदी के नेतृत्व में स्थिर सरकार आते ही शेयर बाजार ऊपर जाएगा: अमित शाह
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान जारी है। चौथे चरण के मतदान के बीच गृहमंत्री अमित शाह ने एक बार फिर से दावा किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार देश की कमान संभालने जा रहे हैं। इसके साथ ही अमित शाह ने दावा किया है कि तीसरी बार पीएम मोदी की सत्ता में वापसी के बाद 4 जून को भारत का शेयर बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचेगा और नया कीर्तिमान बनाएगा।
दरअसल, लोकसभा चुनाव के तीन चरणों के लिए हुए कम वोटिंग के चलते शेयर बाजार के निवेशकों के बीच डर का माहौल है। मई महीने में बाजार में देसी विदेशी निवेशकों की विकवाली के चलते भारी गिरावट देखने को मिली है। निवेशकों को डर है कि कम मतदान के चलते मोदी सरकार के लगातार तीसरी बार सत्ता में वापसी के प्रयासों को झटका लग सकता है।
बाजार में इसी डर के चलते भारी गिरावट देखी जा रही है। लेकिन इस गिरावट के बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने निवेशकों को भरोसा देते हुए गिरावट के बीच शेयर बाजार में खरीदारी करने की नसीहत दी है। शाह ने बताया कि वह इस बात को लेकर आशावादी क्यों थे कि भारतीय शेयर बाजार किस दिशा में जा रहे हैं। “जब भी स्थिर सरकार होती है, बाजार अच्छा प्रदर्शन करते हैं। मोदीजी तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में वापस आ रहे हैं।
यह पूछे जाने पर कि भारतीय जनता पार्टी के लिए पहले तीन चरण कैसे रहे, गृहमंत्री ने 190 सीटों पर अपनी पार्टी की जीत का अनुमान लगाया है। भारत में अब तक लोकसभा 2024 चुनाव के सात चरणों में से तीन चरणों में 283 सीटों के लिए मतदान हो चुका है। पहले चरण में 102, दूसरे चरण में 88 और तीसरे चरण में 93।
उन्होंने कहा, “अब तक के तीन चरणों में, मुझे उम्मीद है कि बीजेपी 190 से अधिक सीटें जीतेगी। इस प्रकार, हमने अच्छी बढ़त बना ली है। मैं इस बात को लेकर भी आश्वस्त हूं कि चौथा चरण हमारे लिए बहुत अच्छा रहने वाला है।’ मुझे पूर्वी भारत-बंगाल, ओडिशा में बढ़त हासिल करने की उम्मीद है। यहां तक कि उत्तर पूर्व में भी हमें बेहतर प्रदर्शन करना चाहिए।”