बीजेपी नेताओं के बयान बता रहे हैं कि पहले चरण के मतदान में वे बैकफुट पर हैं: पायलट
लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान संपन्न हो चुका है। इधर, वोटिंग प्रतिशत कम होने से कांग्रेस अपने लिए फायदेमंद मान रही है। कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि कांग्रेस के वर्कर्स काफी उत्साहित है और बीजेपी की खतरे की घंटी बज चुकी है। उन्होंने कहा कि बीजेपी की स्थिति साउथ से साफ और नार्थ से हाफ होने वाली हैं। पायलट ने दावा किया है कि इस बार इंडिया गठबंधन को बहुमत मिलेगा और हमारी सरकार बनेगी।
राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ताबड़तोड़ प्रचार में जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में पायलट आज केरल के वायनाड पहुंचे, जहां उन्होंने बीजेपी जमकर घेरा। साथ ही सचिन पायलट ने दावा किया कि पहले चरण की वोटिंग के बाद बीजेपी बैकफुट पर आ गई है। पायलट ने कहा, “यह एक राष्ट्रीय चुनाव है। चुनाव का एजेंडा विकास, प्रगति, समृद्धि होना चाहिए। सरकार में अहंकार का भाव अब साफ दिखने लगा है। बीजेपी के शीर्ष नेताओं के बयान बता रहे हैं कि पहले चरण के मतदान में वे बैकफुट पर हैं।
न्होंने कहा कि राजस्थान में दोनों चरणों के चुनाव में बीजेपी से ज्यादा सीटें कांग्रेस पार्टी जीतेगी। मतदाताओं और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से जो रुझान या फीडबैक आ रहे हैं, उसे देखकर कांग्रेस के वर्कर्स काफी उत्साहित है। बीजेपी में अब खतरे की घंटी बज चुकी है। पायलट ने दावा करते हुए कहा कि केरल में 20 सीटों पर मतदान होना है। पिछली बार हमें 19 सीटें मिली थीं। इस बार मुझे पूरा विश्वास है कि हमें 20 की 20 सीटें मिलेंगी और राहुल गांधी पिछली बार से भी बड़े अंतर से जीतेंगे।
इसके अलावा पूर्व पीसीसी चीफ सचिन पायलट ने कहा कि देश की जनता ये अच्छी तरह से जानती है कि राष्ट्रीय स्तर पर बीजेपी से मुकाबला करने वाली एकमात्र पार्टी कांग्रेस पार्टी है। उन्होंने आगे कहा कि इस लोकसभा चुनाव में हम अपनी संख्या बढ़ाएंगे और 4 जून को इंडिया गठबंधन सरकार बनाएगा। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर सचिन पायलट ने कहा, “मुझे नहीं पता कि प्रधानमंत्री ये बातें क्यों कह रहे हैं। इसका कोई कारण नहीं है। हमारा घोषणापत्र इस देश की समृद्धि का घोषणापत्र है। हम सबको साथ लेकर चलते हैं. ये देश सबका है।