चुनाव से पहले सपा की चुनावी गुगली, मुफ़्त बिजली और 10 लाख रोज़गार

चुनाव से पहले सपा की चुनावी गुगली, मुफ़्त बिजली और 10 लाख रोज़गार का किया वादा

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले बेहतरीन गुगली डाली है, अखिलेश यादव ने किसानों की समस्याओं का ज़िक्र किया और साथ ही वादा किया कि अगर वह मुख्यमंत्री बनते हैं तो उत्तर प्रदेश में मुफ़्त बिजली देंगे और साथ ही 10 लाख नौकरी भी।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने किसानों के हालात का ज़िक्र करते हुए कहा कि 2017 के विधानसभा चुनाव के BJP के संकल्प पत्र में मुख्यमंत्री योगी के फ़ोटो नहीं थे और इसलिए उन्होंने उस संकल्प पत्र को कूड़ेदान में फेंक दिया है।

BJP ने अपने संकल्प पत्र में 2022 तक किसानों की आमदनी को दुगना करने का वादा किया था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ, BJP यह बताए कि उसने अपने वादे को पूरा करने के लिए कौन सा रोड मैप तैयार किया था।

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस मौक़े पर आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन की संभावना से संबंधित सवाल पर कोई स्पष्ट जवाब न देते हुए कहा कि सपा की कोशिश होगी कि वह अधिक से अधिक पार्टियों को साथ लेकर चले, उनकी पार्टी सभी छोटे दलों को साथ ले कर चलने की कोशिश करेगी।

ध्यान देने वाली बात है कि उत्तर प्रदेश में 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसकी वजह से राजनीतिक दलों और सियासी पार्टियों की गतिविधियां काफ़ी बढ़ गई हैं।

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य और उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने पिछले सप्ताह समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाक़ात की थी जिसके बाद से काफ़ी सारी अटकलें लगाई जा रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles