जौनपुर में स्ट्रांग रूम के बाहर EVM से भरा मिनी ट्रक मिलने पर सपा कार्यकताओं का हंगामा

जौनपुर में स्ट्रांग रूम के बाहर EVM से भरा मिनी ट्रक मिलने पर सपा कार्यकताओं का हंगामा

जौनपुर: जौनपुर लोकसभा सीट पर शनिवार को वोटिंग के बाद वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में बने स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा में सभी ईवीएम जमा करा दिए गए। जिसके बाद स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया, लेकिन इस बीच रात 11 बजे के आसपास EVM से भरा एक मिनी ट्रक पहुंच गया। सपा कार्यकर्ताओं ने गड़बड़ी की आशंका जताते हुए हंगामा कर दिया।

देखते ही देखते मौके पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लग गया। मौके पर डीएम, एसपी सेत अन्य अधिकारी पहुंचे। समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं का कहना था कि ईवीएम मशीन को जिस तरह से बिना जांच पड़ताल के मिनी ट्रक के जरिए यहां लाया गया, उसे यह संदेह पैदा होता है कि वोटों की गिनती के दौरान कुछ गड़बड़ी करने का प्रयास किया जा रहा है।

मौके पर मौजूद समाजवादी पार्टी उम्मीदवार बाबू सिंह कुशवाहा के समर्थकों ने ट्रक को रोका और पूछताछ शुरू की। ट्रक पर सवार ड्राइवर और अधिकारी ने बताया कि यह रिजर्व ईवीएम हैं, जो वोटिंग के दौरान खराब होने पर बदली जाती हैं और गलती से यहां आ गईं। डीएम के अनुसार मिनी ट्रक में रिजर्व ईवीएम थीं। कहीं पर मशीन खराब होने पर इसे वहां उपलब्ध कराया जाता है। डीसीएम को दूसरी जगह खड़ा कराना था, यह गलती से स्ट्रांग रूम के पास पहुंच गया था।

समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार बाबू सिंह कुशवाहा ने कहा कि रात करीब 10-11 बजे के आसपास मिनी ट्रक बदलापुर की तरफ से आया। यह फिरोजाबाद नंबर की गाड़ी है। इसे बड़ी सावधानी के साथा लगाया गया। पार्टी के साथियों ने गाड़ी को देखा तो उसका पीछा किया। जब गाड़ी रुकी तो पूछा कि यह गाड़ी कहां जा रही है और इसमें क्या है तो कोई जवाब नहीं मिला। एक पुलिसकर्मी भी साथ में था।

इसके बाद ड्राइवर भाग गया। गाड़ी एक घंटे सा ज्यादा समय तक खड़ी रही। फिर लोगों ने देखा और इस पर चर्चा की। थोड़ी देर बाद अधिकारियों से बातचीत हुई। जिलाधिकारी ने पहले इसे मछलीशहर का बताया। बाद में उन्होंने कहा कि इसमें मुंगरा बादशाहपुर की रिजर्व ईवीएम मशीनें हैं।

इस मामले में जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मादंड़ ने मीडिया से बातचीत में बताया कि डीसीएम में रिजर्व ईवीएम थीं। अगर मशीन कम पड़ जाती है या कहीं खराबी आती है तो इसे रिप्लेसमेंट के तौर पर रखा जाता है। नायब तहसीलदार इसके प्रभारी थे। डीसीएम गलती से वहां पहुंच गया था। रिजर्व ईवीएम, मतदान के दौरान वितरित किए गए ईवीएम की लिस्ट दे दी गई है। लिस्ट के हिसाब से ईवीएम के सत्यापन भी करा लिए गए हैं। सपाई इससे संतुष्ट हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles