चुनाव आयोग के पास पहुंची सपा, साइकल का बटन दबाने पर निकल रही है कमल की पर्ची
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान लगातार ईवीएम को लेकर खबरें आ रही हैं।
सपा इस मुद्दे को लेकर अब चुनाव आयोग के समक्ष पहुंच गई है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भोगनीपुर सीट के बूथ पर गलत पर्ची निकलने का आरोप लगाते हुए कहा है कि सपा को वोट देने के बाद भी पर्ची सिर्फ बीजेपी की ही निकल रही है।
समाजवादी पार्टी ने फर्रुखाबाद में भी ईवीएम मशीन पर साइकल चुनाव चिन्ह नहीं होने का भी आरोप लगाया है। तीसरे चरण की 59 सीटों पर कल ही मतदान समाप्त हुआ है। अखिलेश यादव ने आरोप लगाते हुए कहा है कि भोगनीपुर सीट के बूथ पर वोट के बाद गलत पर्चियां निकल रही हैं। चुनाव आयोग को इस पर ध्यान देना होगा और उसके खिलाफ कार्यवाही करे।
फर्रुखाबाद जिले की 194 फर्रुखाबाद विधानसभा के बूथ नंबर 37 पर ईवीएम मशीन पर साइकिल चुनाव चिन्ह का बटन ही नहीं है।@ceoup @ECISVEEP
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) February 20, 2022
अखिलेश यादव की शिकायत के बाद भी चुनाव आयोग ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। अखिलेश यादव ने कहा कि कानपुर देहात की भोगनीपुर सीट के बूथ संख्या 121 पर सिर्फ बीजेपी की ही पर्ची निकल रही है। उन्होंने कहा कि जब कोई सपा को वोट डाल रहा है तो सिर्फ और सिर्फ भाजपा की पर्ची निकल रही है।
भोगनीपुर सीट की शिकायत जब चुनाव आयोग को मिली तो चुनाव आयोग ने कहा कि यह शिकायत निराधार है। अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी बी डी राम तिवारी ने कहा कानपुर देहात की भोगनीपुर सीट में बूथ संख्या 121 पर ईवीएम पर सपा को वोट देने के बाद भी भाजपा के चुनाव चिन्ह प्रदर्शन करने वाली पर्ची मिलने की शिकायत की जांच की गई तो पता चला कि यह आरोप निराधार हैं।
उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण के लिए हो रही वोटिंग के बीच समाजवादी पार्टी ने कई अलग-अलग क्षेत्रों में ईवीएम के खराब होने की बात कही है। समाजवादी पार्टी के आधिकारिक ट्विटर एकाउंट से कई ट्वीट किए गए हैं। फर्रुखाबाद जिले की 194 फर्रुखाबाद विधानसभा के बूथ नंबर 37 पर ईवीएम की गड़बड़ी की शिकायत करते हुए सपा ने कहा है कि यहां ईवीएम मशीन पर साइकल चुनाव चिन्ह का बटन ही नहीं लगाया गया है।
फर्रुखाबाद में ही कई विधानसभा सीट पर ईवीएम मशीन खराब होने की बात कहते हुए सपा ने ट्वीट करते हुए कहा है कि विधानसभा 194 में बूथ नंबर १७३, १७४, 175 पर बार-बार ईवीएम मशीन खराब हो रही है। जिला प्रशासन एवं चुनाव आयोग संज्ञान लेते हुए निष्पक्ष, निर्भीक और पारदर्शी तरीके से मतदान कराना सुनिश्चित करें।
फर्रुखाबाद विधानसभा 194 बूथ नंबर 173, 174, 175 पर बार बार ईवीएम मशीन खराब हो रही है चुनाव आयोग और जिला प्रशासन संज्ञान लेते हुए निर्भीक, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से मतदान कराना सुनिश्चित करें @ECISVEEP @ceoup @DMFarrukhabadUP
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) February 20, 2022
बता दें कि सपा इससे पहले भी ईवीएम मशीन में गड़बड़ी होने आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से शिकायत करती रही है जिसे आयोग ने निराधार बताया था। उत्तर प्रदेश के तीसरे चरण के मतदान के साथ ही पंजाब में भी कल ही वोटिंग हुई है। पंजाब में भी भी मशीन में गड़बड़ी के आरोप लगे हैं लेकिन चुनाव आयोग ने यहां भी आरोपों को गलत बताया है।