एमएलसी चुनाव के लिए सपा उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन

एमएलसी चुनाव के लिए सपा उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन

अगले माह 6 जुलाई को यूपी विधान परिषद के 13 सदस्यों का कार्यकाल खत्म होने जा रहा है, जिसके लिए 20 जून को चुनाव होना है।

विधान परिषद् चुनाव को लेकर समाज वादी पार्टी ने अपनी कमर कस ली है। समाजवादी पार्टी से एमएलसी चुनाव के लिए स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया। आनेवाली 6 जुलाई को यूपी विधान परिषद के 13 सदस्यों का कार्यकाल खत्म होने जा रहा है जिसके लिए 20 जून को चुनाव होगा। स्वामी प्रसाद मौर्य के अलावा शहनवाज़ शब्बू , मुकुल यादव और जासमीर अंसारी ने भी अपना नामांकन भर दिया है। इस दौरान अखिलेश यादव और आज़म ख़ान के बेटे अब्दुल्ला आज़म भी वहां मौजूद रहे।

और आज ही भारतीय जनता पार्टी ने आगामी विधान परिषद चुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दि है। पार्टी ने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सहित उन सभी मंत्रियों को विधान परिषद भेजने का निर्णय लिया है जो मौजूदा वक्त में किसी भी सदन के सदस्य नहीं हैं। यूपी से राज्य के उप मुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के अलावा नरेन्‍द्र कश्‍यप, जसवंत सैनी, दान‍िश आजाद अंसारी, बनवारी लाल दोहरे, मुकेश वर्मा, चौधरी भूपेन्‍द्र स‍िंंह, दयाशंकर म‍िश्र दयालु, जेपीएस राठौर को व‍िधान पर‍िषद उम्‍मीदवार घोष‍ित क‍िया है।

महाराष्ट्र विधानपरिषद के लिए बीजेपी ने अपने जिन 5 उम्मीदवारों की एलान किया है उनमें प्रवीण दरेकर, प्रसाद लाड, राम शिंदे, श्रीकांत भारतीय, उमा गिरीश खापरे के नाम शामिल हैं। बिहार से बीजेपी ने हरि सिंह और अनिल शर्मा की दावेदारी पक्की की है।

बता दें कि उत्तर प्रदेश की 9, महाराष्ट्र की 5 और बिहार की 2 सीटों पर विधान परिषद का चुनाव होना है।बीजेपी ने यूपी में नौ उम्मीदवारों में से सात मंत्रियों की दावेदारी घोषित की है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles