कुछ लोग तीन तलाक का फंदा लटका कर खुली छूट चाहते हैं: मोदी

कुछ लोग तीन तलाक का फंदा लटका कर खुली छूट चाहते हैं: मोदी

भोपाल: अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव और इस साल मध्य प्रदेश समेत पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल देशभर के मुस्लिम समुदाय से अपील की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मुस्लिम समुदाय को यह समझना चाहिए कि सामान्य नागरिक संहिता को लेकर कौन से राजनीतिक दल उन्हें भड़का रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुछ लोग ऐसे भी हैं जो मुस्लिम बेटियों पर तीन तलाक का फंदा लटका कर उन पर अत्याचार करने की खुली छूट चाहते हैं।

पीएम मोदी ने  ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ अभियान के तहत यहां देश भर के करीब 3,000 बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान देश भर से लाखों बूथ कार्यकर्ता भी वर्चुअली कार्यक्रम से जुड़े। इस कार्यक्रम में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पार्टी की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा भी मौजूद थे।

इस बीच उन्होंने सरल शब्दों में अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि वोट बैंक के भूखे तीन तलाक के पैरोकार मुस्लिम बेटियों के साथ बहुत बड़ा अन्याय कर रहे हैं। इससे इन बेटियों का नुकसान तो हो ही रहा है, दायरा इससे कहीं ज्यादा बड़ा है। उन्होंने कहा कि जिन मां-बाप ने अपनी बेटी को दिल पर पत्थर रखकर दूसरे घर भेजा हो और फिर कोई उसे घर से निकाल दे तो उसके मां-बाप और भाई पर क्या बीतेगी।

उन बेटियों के माता पिता और भाई सभी को उसकी चिंता होगी ,तीन तलाक से सिर्फ बेटियों के साथ अन्याय नहीं होता, बल्कि पूरे परिवार के साथ अन्याय होता है। तीन तलाक़ से पूरा परिवार बर्बाद हो जाता है।” उन्होंने कहा कि जो लोग भी तीन तलाक के पक्ष में बोलते हैंवह लोग मुस्लिम बेटियों के साथ बहुत बड़ा अन्याय कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles