उत्तर प्रदेश में चल रहे बुखार से अब तक 100 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश में चल रहे बुखार से अब तक 100 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश में अब तक एक ‘रहस्यमय’ बुखार ने 100 से अधिक लोगों की जान ले ली है। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में पिछले एक हफ्ते से बच्चों में रहस्यमयी बुखार छाया हुआ है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रभावित जिलों में राजधानी लखनऊ, आगरा, मथुरा, मैनपुरी, एटा, कासगंज और फिरोजाबाद शामिल हैं. फिरोजाबाद के कोशलिया नगर में बुखार से पीड़ित लोगों की संख्या सबसे ज्यादा है। पीड़ितों में ज्यादातर बच्चे हैं।

खबर है कि अब तक इस बुख़ार से तीन जवानों की भी मौत हो चुकी है जबकि मरने वाले में बच्चों की संख्या 50 पहुंच गई है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिरोजाबाद में वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नीता काल श्रेष्ठ का कहना है कि अस्पतालों में मरीजों खासकर बच्चों की मौत तेजी से बढ़ रही है. पिछले हफ्ते 32 बच्चों समेत 40 लोगों की मौत होई थी। हालांकि, अनौपचारिक संख्या 100 से अधिक बताई जा रही है।

उत्तर प्रदेश की राजधानी में भी वायरल फीवर बढ़ता ही जा रहा है. इस बीमारी के साथ लखनऊ के अलग-अलग अस्पतालों में रोजाना ज्यादा से ज्यादा बच्चों को इलाज के लिए भर्ती कराया जा रहा है. फैजुल्ला गंज सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्र है। यहां शुक्रवार को बीस बच्चों को वायरल फीवर हुआ है। बलरामपुर अस्पताल में रोजाना 50 से ज्यादा केस आते हैं। बलरामपुर, सिविल, लोहिया, रानी लक्ष्मी बाई, भाऊ राव देवर सहित अन्य अस्पतालों में बुखार के मरीजों का आना जारी है.
बता दें कि उत्तर प्रदेश में इस खतरनाक बुख़ार के बीच बच्चोँ के स्कूल भी खोल दिए गए हैं

पिछले 24 घंटे के सैंपल लिए गए हैं। इन सैंपलों की गहन जांच के बाद ही यह कहा जा सकेगा कि इतने बच्चों की मौत क्यों हुई है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles