फ़िल्म ‘एनिमल’ में गुरु गोविंद सिंह जी के द्वारा गाए गाने पर सिख समुदाय को आपत्ति

फ़िल्म ‘एनिमल’ में गुरु गोविंद सिंह जी के द्वारा गाए गाने पर सिख समुदाय को आपत्ति

संदीप रेड्डी वांगा निर्देशित फिल्म ‘एनिमल’ एक तरफ जहां बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है वहीं फिल्म में कुछ सीन्स को लेकर रिलीज से ही बहस हो रही है। दरअसल फिल्म में महिलाओं के साथ लीड एक्टर का जिस तरह का बर्ताव दिखाया गया है उसे लेकर सोशल मीडिया पर आपत्ति जताई जा रही है।

हालांकि, अब ऐसा लग रहा है कि फिल्म पर एक बड़ा खतरा मंडरा रहा है। फिल्म के कुछ सीन्स पर सिख समुदाय के लोगों ने अपमान करने का आरोप लगाया है। ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट फेडरेशन के अध्यक्ष करनैल सिंह पीर मोहम्मद ने फिल्म के कुछ सीन पर आपत्ति जताई है। उन्होंने सेंसर बोर्ड को चिट्ठी लिखकर फिल्म में सिखों को लेकर दिखाए गए विवादित सीन हटाने की मांग की है।

लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट फेडरेशन के अध्यक्ष करनैल सिंह पीर मोहम्मद ने सेंसर बोर्ड को चिट्ठी लिखकर फिल्म में सिखों को लेकर विवादित सीन हटाने की मांग की है। उनका कहना है कि फिल्म के एक सीन में रणबीर कपूर एक गुरसिख के मुंह पर सिगरेट का धुआं छोड़ते हुए दिखाई दिए हैं, वहीं एक दूसरे सीन में वो गुरसिख युवक की दाढ़ी पर चाकू रखते भी नजर आए हैं। करनैल सिंह का कहना है कि एनिमल फिल्म के इन सीन्स को लेकर भी संस्था को ऐतराज है।

इन सबके अलावा सिख संस्था ने ‘एनिमल’ के फेमस गाने ‘अर्जन वैली’ पर भी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है कि इस गाने में श्री गुरु गोविंद सिंह जी के द्वारा गाए गए पारंपरिक ऐतिहासिक गाने को फिल्म में गुंडागर्दी और गैंगवॉर को दिखाने के लिए इस्तेमाल किया गया है। संस्था ने आपत्ति दर्ज कराते हुए सैंसर बोर्ड से मांग की है कि फिल्म के इन सीन्स को हटाया जाए ताकि लोगों पर इसका बुरा प्रभाव न पड़े।

बता दें कि रणबीर कपूर, अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना, तृप्ति डिमरी और बॉबी देओल जैसे सितारों से सजी फिल्म ‘एनिमल’ ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर बवाल मचा दिया है। फिल्म कमाई तो शानदार कर रही है, लेकिन इसमें दिखाए गए कई सारे सीन पर विवाद हो रहा है। इससे पहले ऐसी की खबरें रही हैं जिसमें आपत्ति जताते हुए रणबीर के किरदार को टॉक्सिक और महिला विरोधी बताया गया था, लेकिन अब ‘एनिमल’ पर सिख धर्म का अपमान करने का आरोप लगा है।

फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत में एक सीन है जिसमें रणबीर कपूर अपने पिता से अपना किरदार निभाने को कहते हैं और खुद अपने पिता का किरदार करते हैं। रणबीर कपूर (रणविजय) अपने बचपन के उस दिन का अभिनय करते हैं जब उन्होंने अपने पिता के लिए माइकल जैक्सन का इवेंट छोड़ दिया था, लेकिन उनके पिता ने उनके साथ अच्छा बर्ताव नहीं किया। इस सीन में रणबीर कपूर की आवाज कई लोगों को उनके पिता ऋषि कपूर जैसी लगी है। वहीं कई लोगों इस सीन में रणबीर कपूर का लुक संजय दत्त जैसा लगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles