कांग्रेस के साथ एकजुटता दिखाते हुए अखिलेश ने राहुल गांधी के साथ अपनी तस्वीर साझा की

कांग्रेस के साथ एकजुटता दिखाते हुए अखिलेश ने राहुल गांधी के साथ अपनी तस्वीर साझा की

उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। नामांकन प्रक्रिया में एक दिन का समय बचा है। ऐसे में तमाम राजनीतिक दल अपनी-अपनी रणनीति के साथ मैदान में उतर रहे हैं। समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए पार्टी के चुनाव चिह्न ‘साइकिल’ पर इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (इंडिया) के उम्मीदवार उतारने के ऐलान के बाद बृहस्पतिवार को कांग्रेस के साथ एकजुटता दिखाते हुए सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की।

अखिलेश यादव के सोशल मीडिया पोस्ट के बाद यूपी के राजनीति में हलचल तेज हो गई है। भारतीय जनता पार्टी से लेकर तमाम राजनीतिक दलों ने इस पर निशाना साधना शुरू किया। भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने इस मामले पर हमलावर रुख अपनाते हुए कहा कि यूपी में इंडी गठबंधन तार-तार हो गया है। वहीं, आचार्य प्रमोद कृष्णम सरीखे नेता भी जमकर निशाना साध रहे हैं। कांग्रेस को यूपी में अपना कार्यालय और झंडा सपा को देने की बात कर रहे हैं।

राहुल गांधी के साथ अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए अखिलेश ने कहा कि, दोनों दलों ने संविधान, आरक्षण और सौहार्द को बचाने का संकल्प लिया है। अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘हमने ये ठाना है, संविधान, आरक्षण, सौहार्द बचाना है। बापू-बाबासाहेब-लोहिया के सपनों का देश बनाना है।’’

अखिलेश यादव की तस्वीर के जरिए कांग्रेस से जुड़े वोटरों के बीच अपनी पकड़ को कम नहीं होने देने की कोशिश करते दिखे हैं। संदेश पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए भी है। वह यह कि दोनों दलों के बीच कुछ भी बदला नहीं है। बस उपचुनाव में कांग्रेस अपने उम्मीदवार नहीं उतार रही है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को ऐलान किया था कि 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव में सभी नौ सीट पर ‘इंडिया’ के उम्मीदवार उनकी पार्टी के चुनाव चिह्न ‘साइकिल’ पर चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा था कि कांग्रेस और सपा एकजुट हैं और ‘इंडिया’ उपचुनाव में जीत की नई इबारत लिखेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles