मध्य प्रदेश चुनाव से पहले भाजपा को झटका, प्रभात साहू ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया

मध्य प्रदेश चुनाव से पहले भाजपा को झटका, प्रभात साहू ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया

भाजपा के महानगर अध्यक्ष प्रभात साहू ने अपने पद से इस्तीफा देते हुए भाजपा की राजनीति में बड़ी हलचल पैदा कर दी है। साहू ने अपने इस्तीफे का एलान जबलपुर में किया है, बताया जा रहा है कि बीजेपी के संभागीय दफ्तर में पिछले दिनों हुई तोड़फोड़ के मामले में प्रभात साहू के खिलाफ अलाकमान को शिकायत मिली थी।। हलाकि केंद्रीय मंत्री अमित शाह की जबलपुर में मैराथन बैठक के एक दिन बाद ही अध्यक्ष प्रभात साहू ने किया इस्तीफे का एलान किया है।

प्रभात साहू ने आज रविवार को अपने इस्तीफा का ऐलान करते हुए खुद को इस मामले में निर्दोष बताया और पार्टी आलाकमान के रवैये पर भी उंगली उठाई। साहू ने दुखी मन से कहा, “1980 से पार्टी से जुड़ा रहा.बहुत सारे अनुभव मिले है। 43 साल के सफर में बहुत से उतार- चढ़ाव देखे। पार्टी अध्यक्ष पद संभाला था, तब भी कुछ लोगों ने मेरे खिलाफ माहौल बनाने की कोशिश की।

प्रभात साहू ने अपने इस्तीफे के माध्यम से बताया कि उनपर भाजपा के कार्यालय में हुई घटना का आरोप लगाया गया था, जिसमें अमित शाह के नेतृत्व में कार्रवाई करने की मांग की गई थी। अमित शाह द्वारा की गई कार्रवाई पर प्रभात साहू ने आपत्ति भी दर्ज करवाई है। प्रभात साहू ने अपने इस्तीफे के दौरान अमित शाह द्वारा की गई कार्रवाई पर भी आपत्ति जताई और खुद को निर्दोष बताया। उन्होंने कहा, “21 अक्टूबर को पार्टी के संभागीय कार्यालय में हुई विरोध की घटना का आरोप मेरे ऊपर लगा।

पार्टी के अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि बीजेपी दफ्तर में हुए हंगामे को लेकर जबलपुर के एक बड़े नेता ने महानगर अध्यक्ष प्रभात साहू की आलाकमान से शिकायत की थी। शनिवार को केंद्रीय मंत्री अमित शाह की बैठक के दौरान प्रभात साहू की जमकर खिंचाई हुई. प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद ने प्रभात साहू से यह तक कह दिया कि 17 नवम्बर के बाद आपको हटा दिया जाएगा।

जबलपुर एक के एक बड़े नेता से लंबे समय से चल रहे शीत युद्ध और पार्टी दफ्तर में हंगामा की घटना के बाद प्रभात साहू अलाकमान के निशाने पर थे। चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने तो घटना के तुरंत बाद उन्हें हटाने की सिफारिश केंद्रीय नेतृत्व से की थी लेकिन चुनाव लड़ रहे एक अन्य केंद्रीय मंत्री ने उन्हें बचा लिया। शुक्रवार को संभागीय बैठक में अमित शाह की मौजूदगी में हुए घटनाक्रम से आहत महानगर अध्यक्ष प्रभात साहू ने आज इस्तीफे का बड़ा फैसला ले लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles