शिवराज ने कैबिनेट विस्तार नहीं, भ्रष्टाचार विस्तार किया है: कांग्रेस

शिवराज ने कैबिनेट विस्तार नहीं, भ्रष्टाचार विस्तार किया है: कांग्रेस

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनावों से करीब तीन महीने पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया है। मंत्रिमंडल में तीन नये मंत्रियों को शामिल किया गया है, इन्हें शनिवार सुबह राजभवन में राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने शपथ दिलाई। नये मंत्रियों में महाकौशल और विंध्य के कद्दावर नेता गौरीशंकर बिसेन और राजेंद्र शुक्ला के अलावा बुंदेलखंड के राहुल लोधी शामिल हैं।

मंत्रिमंडल विस्तार पर तंज करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुखिया कमल नाथ ने कहा, ‘ये मंत्रिमंडल नहीं, भ्रष्टाचार की मित्रमंडली का विस्तार है।’ उन्होंने ट्वीट किया, ‘जब कार्यकाल हो रहा है समाप्त और गिरने वाली है सरकार, तब मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल का हो रहा है विस्तार। विदाई के समय स्वागत गीत गाने वाली भाजपा सरकार अब विस्तार क्या, पूरा मंत्रिमंडल भी बदल दे तो भी हार निश्चित है।’

राजनीतिक विश्लेषक साजी थॉमस इस मंत्रिमंडल विस्तार को जातीय संतुलन की मजबूरी करार देते हैं। थॉमस कहते हैं, ‘मौजूदा मंत्रिमंडल में लोधी समाज का एक भी विधायक मंत्री नहीं बनाया गया था। उमा भारती भी शराबबंदी को लेकर लगातार शिवराज सिंह की सरकार को कठघरे में खड़ा करती रही हैं। वह कई बार इस मंत्रिमंडल में जातीय संतुलन नहीं होने की बात खुलकर कह चुकी हैं।’

थॉमस के मुताबिक 2018 के चुनाव में विंध्य में पार्टी के शानदार प्रदर्शन के बावजूद सभी समीकरण सही न बैठने के कारण राजेंद्र शुक्ला को मंत्री नहीं बनाया गया था। इस बार पार्टी की आंतरिक सर्वे रिपोर्ट एंटी- इन्कम्बेंसी की बात कर रही है इसलिए विंध्य के ब्राह्मण और सवर्ण मतदाताओं को साधने के लिए शुक्ला को मंत्री बनाया गया है। वहीं बिसेन को पार्टी का बड़ा ओबीसी चेहरा माना जाता है।

लेकिन ठीक चुनावों से पहले शिवराज मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कांग्रेस ने कटाक्ष किया है। उसका कहना है कि बीजेपी जानती है कि इस बार उसकी विदाई तय है, इसीलिए येन केन प्रकारेण वोटों को साधने की कोशिश की जा रही है। जबकि जनता उसकी असलियत समझ चुकी है और इस बार उनकी हार निश्चित है।

राज्यसभा सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा है कि ‘जब सरकार के दिन गिने-चुने बचे हैं, तब सत्ता में शामिल होकर ये कौन सा जनहितैषी काम कर लेंगे ? अगर थोड़ा भी ज़मीर इनमें होता तो इस भ्रष्ट मंत्रिमंडल में शामिल ही नहीं होते। और क्या राहुल लोधी ने उमा भारती जी स्वीकृति ले ली है?’

वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने भी तंज कसते हुए कहा है कि ‘जब कार्यकाल हो रहा है समाप्त और गिरने वाली है सरकार, तब मप्र में मंत्रिमंडल का हो रहा है विस्तार! विदाई के समय स्वागत गीत गाने वाली भाजपा सरकार अब विस्तार क्या पूरा मंत्रिमंडल भी बदल दे तो भी हार निश्चित है। ये मंत्रिमंडल नहीं, भ्रष्टाचार की मित्रमंडली का विस्तार है।

popular post

चिली: राष्ट्रपति चुनाव में अति-दक्षिणपंथी जोस एंटोनियो कास्ट राष्ट्रपति निर्वाचित

चिली: राष्ट्रपति चुनाव में अति-दक्षिणपंथी जोस एंटोनियो कास्ट राष्ट्रपति निर्वाचित चिली के मतदाताओं ने रविवार

संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू

कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया

कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच

भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़

कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की

5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,

कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र

रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *