शिवसेना का मोदी सरकार पर हमला, बोले हिटलर जैसे गैस चैंबर की कमी
शिवसेना की तरफ से मोदी सरकार पर हमला बोला गया है कहा है कि बस अब सरकार के पास अपने विरोधियों को खत्म करने के लिए गैस चैंबर की ही कमी बची है जैसा कि हिटलर ने अपने विरोधियो को खत्म करने के लिए गैस चैंबर बनाया था।
शिवसेना ने आज भाजपा सरकार पर तंज कसते न हुए कहा कि भाजपा सरकार केवल गांधी और नेहरु खानदान की यादों को मिटाना चाहती है, बल्कि वह नेहरू-गांधी वंश की विरासत को भी नष्ट करना चाहती है। इस के साथ साथ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी द्वारा राहुल गांधी से पूछताछ को लेकर शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ पर भी केंद्र की निंदा की गई है।
शिवसेना ने ईडी द्वारा राहुल को समन भेजे जाने और उन से पूछताछ किए जाने को सत्ता का अहंकार बताया है । उन्होने कहा कि राहुल गांधी से सवाल करके भाजपा केवल यह दिखाना चाहती है कि वह किसी का भी गिरेबान पर हाथ डाल सकती है। भाजपा न केवल पंडित नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की यादों को मिटाना चाहती है, बल्कि नेहरू-गांधी वंश की विरासत को भी नष्ट करना चाहती है। आज राहुल गांधी और सोनिया गांधी हैं, कल कोई और भी हो सकता है। शिवसेना ने कहा कि मोदी सरकार को अपने विरोधियों को खतम करने के लिये बस गैस चैंबर की कमी है