महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले शिंदे सरकार ने पेश किया लोकलुभावन बजट
मुंबई: महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी की महायुति सरकार ने आगामी चुनाव को देखते हुए शुक्रवार को पेश 2024-25 के बजट में महिलाओं, युवाओं और किसान समेत विभिन्न वर्गों के लिए कई लोकलुभावन योजनाओं की घोषणा की। इसमें 21 से 60 वर्ष की आयु वर्ग की महिलाओं को 1,500 रुपये मासिक भत्ता, परिवारों को साल में तीन मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर, किसान अनुकूल कदम और युवाओं को कौशल प्रशिक्षण के लिए 10,000 रुपये मासिक भत्ता देने जैसे कदम शामिल हैं। राज्य में विधानसभा चुनाव से चार महीने पहले यह बजट पेश किया गया।
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एवं वित्तमंत्री अजित पवार ने राज्य के 2024-25 के बजट में 21 से 60 वर्ष आयु वर्ग की महिलाओं को 1500 रुपये मासिक भत्ता देने की घोषणा की है। यह योजना अक्तूबर में होने जा रहे राज्य विधानसभा चुनाव से चार माह पहले जुलाई में लागू हो जाएगी। वित्त मंत्रालय का प्रभार संभाल रहे अजीत पवार ने विधानसभा में अपने बजट भाषण में कहा कि ‘मुख्यमंत्री माझी लाड़की बहिन योजना’ के लिए प्रतिवर्ष 46,000 करोड़ रुपये का बजटीय आवंटन किया जाएगा। बता दें महाराष्ट्र में इसी साल होने जा रहे विधानसभा चुनाव की दृष्टि से बजट में महिलाओं और किसानों से संबंधित योजनाओं पर ज्यादा ध्यान दिया गया है।
उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने शुक्रवार को चालू वित्त वर्ष के लिए 20,051 करोड़ रुपये के राजस्व घाटे वाला बजट पेश किया। उन्होंने महिलाओं, युवाओं और किसानों सहित अन्य वर्गों के लिए कई रियायतों की घोषणा की है, जिसपर 80,000 करोड़ रुपये से अधिक का व्यय होगा। शिवसेना-भाजपा-राकांपा सरकार में वित्तमंत्री के रूप में अपना पहला पूर्ण बजट पेश करते हुए पवार ने ‘मुख्यमंत्री माझी लाड़की बहन योजना’ पर बोलते हुए कहा कि इस योजना का उद्देश्य आर्थिक स्वतंत्रता, आत्मनिर्भरता, स्वास्थ्य और पोषण सहित महिलाओं का समग्र विकास और सशक्तीकरण सुनिश्चित करना है।
विपक्षी नेताओं ने सरकार के बजट को जुमला बजट करार दिया
वहीं विपक्षी नेताओं ने महाराष्ट्र सरकार के बजट को जुमला बजट करार देते हुए इसमें किए गए वादों को जुमलेबाजी बताया है। महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि यह एक ‘जुमलेबाज’ बजट है। इस बजट ने महाराष्ट्र के लोगों को निराश किया है। उन्होंने कांग्रेस पार्टी की ‘गारंटी’ की नकल करने की कोशिश की। लेकिन, उसमें भी उन्होंने अपना कमीशन लेने की कोशिश की। वहीं कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट ने कहा कि यह जुमला बजट है। यह बजट चुनावों को ध्यान में रखकर बनाया गया है।
बजट आश्वासनों का पुलिंदा है: उद्धव ठाकरे
वहीं, शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को पेश महाराष्ट्र सरकार के बजट को “आश्वासनों का पुलिंदा” और “झांसा” करार दिया और कहा कि इसमें समाज के हर वर्ग को कुछ न कुछ देने का दिखावा किया गया है। ठाकरे ने पात्र महिलाओं को 1,500 रुपये मासिक भत्ता देने संबंधी “मुख्यमंत्री माझी लडकी बहिन” योजना चुनाव से पहले महिला मतदाताओं को लुभाने का प्रयास है। ठाकरे ने कहा कि बजट आश्वासनों का पुलिंदा है। यह समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलने का एक फर्जी प्रयास है। इसे (उपमुख्यमंत्री) देवेंद्र फडणवीस झांसा कहते हैं।


popular post
बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे
बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे बिहार चुनाव के शुरुआती
संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू
कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया
कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच
भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़
कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की
5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,
कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र
रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा