भाजपा पर शरद पवार का प्रहार, चुनाव हुए तो हो जाएगा सूपड़ा साफ़

भाजपा पर शरद पवार का प्रहार, चुनाव हुए तो हो जाएगा सूपड़ा साफ़

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मुखिया शरद पवार ने महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा को लेकर हो रहे विवाद पर भाजपा पर जम कर कटाक्ष किया है।

भाजपा नेताओं की ओर से राज्य सरकार पर किये जा रहे हमलों पर पलटवार करते हुए शरद पवार ने कहा कि राष्ट्रपति शासन लगाने की धमकी सदैव दी जाती रही है लेकिन इसका कोई भी नतीजा नहीं निकलता। कोल्हापुर में हुए उपचुनाव के परिणाम का उल्लेख करते हुए एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि अगर राज्य में चुनाव की स्थिति बनाई भी जाती है तो जो परिणाम कोल्हापुर उपचुनाव में सामने आया है राज्य में भी इसी प्रकार के परिणाम सामने आएंगे।

निर्दलीय विधायक रवि राणा और उनकी पत्नी की ओर से हनुमान चालीसा के पाठ की घोषणा को भाजपा की चाल बताते हुए महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वालसे पाटिल भी भाजपा को निशाने पर ले चुके हैं। गठबंधन सरकार के गृह मंत्री ने नवनीत राना और उनके पति की ओर से हनुमान चालीसा के पाठ की घोषणा को भाजपा की चाल बताते हुए कहा था कि भाजपा महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लागू करने की साजिश रच रही है।

याद रहे कि हनुमान चालीसा को लेकर उठे विवाद के बीच नवनीत राणा और उनके निर्दलीय विधायक पति की गिरफ्तारी के बाद राज्य में मचे सियासी घमासान के बीच भाजपा ने राज्य सरकार पर जमकर आरोप लगाए थे। भाजपा ने कहा था कि महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था नहीं बची है। भाजपा ने हालांकि राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग नहीं की लेकिन राज्य की कानून व्यवस्था पर जमकर सवाल उठाए थे जिस पर महाराष्ट्र सरकार के गृह मंत्री ने पलटवार करते हुए कहा था कि मुंबई और महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था ठीक है लेकिन कुछ लोग इसे बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। पाटिल ने कहा था कि कानून व्यवस्था का मुद्दा ही नहीं है, बल्कि यहां भाजपा की साज़िशें चल रही है ताकि राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles