शरद पवार की महाराष्ट्र सरकार से अपील: मस्जिदों को लेकर राज ठाकरे की चेतावनी को गंभीरता से ले

शरद पवार की महाराष्ट्र सरकार से अपील: मस्जिदों में लाउडस्पीकर को लेकर राज ठाकरे की चेतावनी को गंभीरता से ले

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने कहा है कि महाराष्ट्र सरकार को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के प्रमुख राज ठाकरे की चेतावनी को गंभीरता से लेना चाहिए.

मंगलवार को राज ठाकरे ने राज्य सरकार को अल्टीमेटम देते हुए कहा था कि तीन मई तक मस्जिदों में लाउडस्पीकर को बंद कर देना चाहिए. उन्होंने कहा कि ये समय महंगाई और बेरोज़गारी पर बोलने का है, लेकिन कोई इस पर बोलना नहीं चाहता!

हालाँकि महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा था कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के प्रमुख राज ठाकरे को बहुत अहमियत देने की आवश्यकता नहीं है.

प्रदेश में मस्जिदों में लाउडस्पीकर को लेकर राज ठाकरे के अल्टीमेटम पर उन्होंने कहा कि जब सही समय आएगा, वो इस मामले पर अवश्य जवाब देंगे.

अजित पवार ने कहा कि उनके पास हर सवालों के जवाब हैं. राज ठाकरे ने रामनवमी के समय भी ये कहा था कि अगर मस्जिदों में लाउडस्पीकर बंद नहीं किए गए, तो एमएनएस के कार्यकर्ता मस्जिदों के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे.

मंगलवार को राज ठाकरे ने एक बार फिर अपनी मांग दोहराते हुए कहा था कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो तीन मई से उनके कार्यकर्ता मस्जिदों के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे.

महाराष्ट्र में इस समय शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी की गठबंधन सरकार है, जिसकी अगुआई उद्धव ठाकरे कर रहे हैं.

मंगलवार को राज ठाकरे ने समान नागरिक संहिता की भी मांग की और कहा कि इससे आबादी पर नियंत्रण करने में मदद मिलेगी. इस बीच शिवसेना सांसद संजय राउत ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा- हिंदुत्व के बारे में हमें कुछ सिखाने की ज़रूरत नहीं है.

हिंदुत्व शिवसेना के ख़ून में है, यह शिवसेना के रगों में बहता है. जब-जब हिंदुत्व पर हमला हुआ है तो उस वक्त बीजेपी सामने नहीं थी. हम थे, बालासाहेब ठाकरे थे, उद्धव ठाकरे थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles