शरद पवार का नीतेश राणे पर तंज: ‘मैंने महाराष्ट्र के किसी भी मुख्यमंत्री की ऐसी संतान नहीं देखी

शरद पवार का नीतेश राणे पर तंज: ‘मैंने महाराष्ट्र के किसी भी मुख्यमंत्री की ऐसी संतान नहीं देखी

एनसीपी के संस्थापक शरद पवार, जो खुद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रह चुके हैं, ने यह कहते हुए नारायण राणे के बेटे नितेश राणे पर निशाना साधा है कि “मैंने महाराष्ट्र के किसी मुख्यमंत्री की संतान को ऐसा नहीं देखा।” वरिष्ठ नेता कोकण के रत्नागिरी जिले में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने मनोज जरांगे का भी समर्थन किया।

गौरतलब है कि अपनी विवादित बयानों के लिए प्रसिद्ध विधायक नितेश राणे लगातार मुसलमानों के खिलाफ भड़काऊ बयान देते रहते हैं। उनके इन बयानों के चलते कई जगहों पर हालात बिगड़ चुके हैं। यहां तक कि उनकी भाषा की निंदा खुद बीजेपी के नेताओं ने भी की है, लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। नितेश राणे महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे के बेटे हैं। नारायण राणे कभी शिवसेना में थे और बाल ठाकरे के करीबी माने जाते थे, लेकिन अब वे बीजेपी में हैं और केंद्र में मंत्री हैं।

मेरी बेटी संसद में बेहतरीन आचरण के लिए जानी जाती है
शरद पवार ने इसी संदर्भ में कहा, “रत्नागिरी एक पुराना जिला है। यहां के एक मुख्यमंत्री थे, जो सिंधुदुर्ग से ताल्लुक रखते हैं। मैं भी मुख्यमंत्री रह चुका हूं। मेरी एक बेटी है, जो आज संसद में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए जानी जाती है। सिंधुदुर्ग के उस मुख्यमंत्री के साथ मैंने भी काम किया है। मुझे उनके बारे में कुछ नहीं कहना है,” पवार ने कहा, “लेकिन उनके बेटे जो बयान देते हैं, जो टिप्पणियां करते हैं, वे बिल्कुल सही नहीं हैं। मैंने महाराष्ट्र के किसी भी मुख्यमंत्री की अगली पीढ़ी को ऐसा नहीं देखा।”

शरद पवार ने कहा, “राणे के बेटे की भाषा कैसी है। समाज में हर जाति और धर्म के लोग रहते हैं। भारत सभी जातियों और धर्मों का देश है। यहां हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी मिलकर रहते हैं। इसके बावजूद, एक केंद्रीय मंत्री का बेटा बार-बार मुसलमानों के खिलाफ गलत बयानबाजी करता है।” शरद पवार ने आश्चर्य जताया कि “इस व्यक्ति को रोकने के बजाय यह सुनिश्चित किया जाता है कि वह बार-बार टीवी पर दिखे। यह बात समझ से बाहर है।” वरिष्ठ नेता ने चेतावनी दी कि “इसका मतलब यह है कि सत्ता का नशा इन लोगों के सिर चढ़ गया है। और जब सत्ता का नशा चढ़ जाता है, तो जनता एकजुट होकर ऐसे लोगों को उनकी सही जगह दिखा देती है।”

प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना
इस मौके पर शरद पवार ने नितेश राणे के बहाने प्रधानमंत्री मोदी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री का पद एक संस्था की तरह है। इसका सम्मान करना आप और हम सब पर अनिवार्य है। हम तो इसका सम्मान करते हैं, लेकिन क्या प्रधानमंत्री इसका सम्मान करते हैं?”

पवार ने उदाहरण दिया कि “हाल ही में प्रधानमंत्री कश्मीर गए थे, जहां उन्होंने कहा कि कांग्रेस आतंकवादियों, भ्रष्टाचारियों और गुंडों की पार्टी है। जबकि सच्चाई यह है कि कांग्रेस ने देश की आजादी के लिए बलिदान दिए हैं। गांधी-नेहरू परिवार का देश की प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। प्रधानमंत्री को यह बातें याद रखनी चाहिए।” शरद पवार ने कहा कि “प्रधानमंत्री को विकास और विचारधारात्मक मुद्दों पर बात करनी चाहिए, लेकिन वे किसी और ही मुद्दे पर बात करते हैं। यह देखकर मैं सोच में पड़ जाता हूं कि राणे के बेटों को दोष दिया जाए या उन्हें?”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles