स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सुरक्षा बढ़ाई गई

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सुरक्षा बढ़ाई गई

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 78वें स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) की तैयारियां जोरों पर हैं। इस मौके पर सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था के तहत दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें कई रूट्स पर आवाजाही को प्रतिबंधित कर दिया गया है और कुछ मार्गों पर ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है। यह कदम स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने वाले मेहमानों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है।

दिल्ली पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में है। नॉर्थ दिल्ली के डीसीपी मनोज कुमार मीणा ने बताया कि 15 अगस्त को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। हर साल की तरह इस साल भी सुरक्षा के दृष्टिकोण से कड़ी नजर रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि सभी सुरक्षा एजेंसियां चौकस हैं। एंटी टेररिस्ट अरेंजमेंट और ट्रैफिक अरेंजमेंट किया जा रहा है, ताकी लोग लाल किले पर आराम से मुख्य समारोह का आनंद ले सकें।

उन्होंने बताया कि पुलिस कर्मियों की भारी तैनाती की गई है और सीसीटीवी कैमरों से भी लगातार निगरानी की जा रही है। बुधवार और गुरुवार की दरम्यानी रात इस पर नजर रखी जाएगी। आस-पास के इलाकों में भी पुलिस की तैनाती की गई है। स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह के दौरान, विशेष रूप से लाल किला क्षेत्र के आसपास, गुरुवार (15 अगस्त) को आवाजाही पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। इसके साथ ही 1 अगस्त से ही कई और प्रतिबंध लागू कर दिए गए हैं। इनमें शहर के ऊपर पैरा-ग्लाइडिंग, मानव रहित हवाई वाहन (UAVs), गर्म हवा के गुब्बारे और छोटे और स्पेशल एयरक्राफ्ट के संचालन पर बैन शामिल है।

हर साल की भांति इस बार भी दिल्ली की सीमाओं की नाकेबंदी की गई है। लोगों को यही सलाह है कि ट्रैफिक पुलिस की तरफ से जारी एडवाइजरी पर सभी ध्यान बनाए रखें। घर से निकलकर सामान्य रूप से लाल किला घूमने वालों के लिए रास्ता बंद होगा। जो लोग लाल किले पर होने वाले समारोह में भाग लेने आएंगे, उन्हीं को आने की अनुमति होगी। वे पास दिखाकर आ सकते हैं। सुरक्षा के दृष्टिकोण से ड्रोन उड़ाने पर पाबंदी है। उन्होंने सलाह दी कि 15 अगस्त के दिन ज्यादा से ज्यादा लोग मेट्रो से सफर करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles