राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के उत्तर प्रदेश दौरे का दूसरा दिन, 1 घंटा 15 मिनट में की 52 लोगों से मुलाक़ात
भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के यूपी दौरे का आज दूसरा दूसरा दिन है, महामहिम ने अपने पैतृक गांव जाने से पहले 52 लोगों से मुलाकात की, यह मुलाक़ात कानपुर के सर्किट हाउस में हुई, इसमें पुरानी जान पहचान वाले, आईटी डायरेक्टर, CSC और कानपुर यूनिवर्सिटी के VC से भी राष्ट्रपति मिले, कल सुबह राष्ट्रपति अपने पैतृक गांव परौंख रवाना हो जाएंगे।
सुबह 11:00 से 12:15 तक 52 लोगों की मुलाकात का कार्यक्रम तय हुआ था, सभी को मिलने के लिए निर्धारित समय से 1 घंटे पहले बुलाया गया, सभी लोगों की मुलाक़ात के लिए 15-15 मिनट का स्लॉट मिला था।
परौंख कार्यक्रम की संयोजक अर्चना सतीश, आईआईटी के निदेशक प्रो. अभय करंदीकर, सीएसजेएमयू के कुलपति प्रो. विनय पाठक, सीएसए कुलपति डॉ. डीआर सिंह, तिरंगा अगरबत्ती के निदेशक नरेंद्र शर्मा, कारोबारी सुनील सेठ, सिद्धार्थ सेठ, सर्जन डॉ. अंकुर गुप्ता, आरएसएस के डॉ. श्याम बाबू गुप्ता, संघ के क्षेत्र संघचालक वीरेंद्रजीत सिंह, सहप्रांत कार्यवाह भवानी भीख तिवारी, अंगद सिंह, व्यापारी नेता मुकुंद मिश्रा, बार अध्यक्ष बलजीत सिंह यादव, महामंत्री राकेश तिवारी, भानु प्रताप सिंह आदि से मुलाक़ात की।
कल अपने मित्र सतीश मिश्रा से करेंगे मुलाकात
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और कानपुर देहात के ग्रामीण इलाके भोगनीपुर के पुखरायां निवासी सतीश मिश्रा करीब 30 वर्षों से घनिष्ठ मित्र हैं, इन दिनों सतीश मिश्रा की तबीयत बेहद खराब चल रही है, अपने मित्र सतीश के बीमार होने की जानकारी जब राष्ट्रपति को हुई तो सबसे पहले उन्होंने फ़ोन कर सतीश से बात की और कानपुर देहात आकर सतीश को देखने का वादा भी किया, अपने व्यस्त शेड्यूल की परवाह न करते हुए राष्ट्रपति अपने परिवार के साथ कानपुर देहात अपने परम् मित्र सतीश से मिलने आ रहे हैं।