गठबंधन में इतनी जल्दी सीट शेयरिंग नहीं होती: लालू यादव

गठबंधन में इतनी जल्दी सीट शेयरिंग नहीं होती: लालू यादव

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने बुधवार को सीट बंटवारे पर सवाल करने पर साफ लहजे में कहा कि इतनी जल्दी गठबंधन के दलों में सीट शेयरिंग नहीं होती है। इस दौरान उन्होंने अयोध्या में हो रहे राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भी जाने से साफ मना कर दिया।

पटना में बुधवार को जब पत्रकारों ने इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर विवाद के विषय में पूछा तो लालू यादव ने बेबाकी से कहा कि गठबंधन में इतनी जल्दी सीट शेयरिंग नहीं होती है। अयोध्या में श्री राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेने पर आरजेडी अध्यक्ष ने साफ मना कर दिया। उन्होंने कहा कि वे इस समारोह में नहीं जाएंगे।

विपक्षी दलों के ‘इंडिया’ गठबंधन में शामिल कई दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर जारी बातचीत के बीच घटक दलों में अनबन और नाराजगी का दावा कर सीट बंटवारे पर सवाल पूछने वालों को आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने करारा जवाब देते हुए साफ़ साफ कहा कि इतनी जल्दी सीट शेयरिंग नहीं होती है।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और गठबंधन के सहयोगी नीतीश कुमार की नाराजगी के संबंध में जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने इस प्रश्न को सिरे से ही खारिज कर दिया। गौरतलब है कि मकर संक्रांति के मौके पर आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने दही चूड़ा भोज का आयोजन किया था, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल हुए थे। लालू यादव से जब पूछा गया कि मकर संक्रांति पर उन्होंने नीतीश कुमार को दही का टीका नहीं लगाया, इसपर उन्होंने कहा कि ‘चलिए ये सब बात रहने दीजिए’।

हाल ही में तेजप्रताप यादव ने कहा था कि उनके सपने में भगवान राम आए थे और उन्होंने कहा है कि वह 22 जनवरी को अयोध्या नहीं जा रहे हैं। तेज प्रताप ने कहा था कि राम जी मेरे सपने में आए थे। वो बोले हैं ‘ई सब ढोंग कर रहा है, हम उस दिन ऐबे नहीं करेंगे। वहीं तेजस्वी यादव ने कहा था कि बीमार होने लोग मंदिर में नहीं बल्कि अस्पताल जाएंगे। इतना ही नहीं उन्होंने कहा था कि भूख लगेगा तो मंदिर जाइएगा, वहां तो दान देना पड़ता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles