सैम पित्रोदा ने बिल्कुल बकवास की है, मैं उनसे जरा भी सहमत नहीं: रॉबर्ट वाड्रा
लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर तीसरे चरण का मतदान खत्म हो चुका है। चौथे चरण का मतदान 13 मई को किया जाएगा। इस दौरान 10 राज्यों की 96 सीटों के लिए वोटिंग कराई जाएगी। इसके अलावा पांचवे चरण में 8 राज्यों की 49 सीटों, छठे चरण में 7 राज्यों की 57 सीटों और सातवे चरण में 8 राज्यों की 57 सीटों के लिए मतदान किया जाएगा।
आज (9 मई 2024) को अमेठी पहुंचे रॉबर्ट वाड्रा ने पित्रोदा के बयान को लेकर प्रतिक्रिया दी। रॉबर्ट वाड्रा से जब पित्रोदा के बयान को लेकर पूछा गया तो उन्होंने साफ कह दिया कि सैम पित्रोदा ने बिल्कुल बकवास की है। मैं उनसे जरा भी सहमत नहीं हूं। कोई आदमी इतना पढ़ा-लिखा है वो ऐसे कैसे बयान दे सकता है?
इस सवाल के जवाब में रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि ऐसा बिलकुल भी नहीं है। होता यह है कि अगर कोई रिटायर होकर दुनिया के किसी कोने में बैठ जाता है, तो वह चाहता है कि यहां जो कुछ भी हो रहा है उसमें उसका भी नाम उछले। उसका भी नाम हो। अगर वह सोफे पर बैठकर कुछ भी कहता है, तो यह बकवास है। मुझे बहुत खुशी है कि वह रिटायर हो गए हैं। मैंने उनके बयान पर लिखा कि यह बिल्कुल गलत है।
प्रचार के दौरान वाड्रा ने कहा कि वह भी इन दिनों जनता के बीच जा रहे हैं। जब भी वह लोगों के बीच जाते हैं तो लोगों द्वारा उनको कहा जाता है कि उनको भी सक्रिय राजनीति में आना चाहिए। वाड्रा ने कहा कि क्योंकि मैं 1999 से ही अमेठी, रायबरेली और सुल्तानपुर जोन में कार्य कर रहा हूं, यहां के लोग मुझे जानते हैं। मैं इस बार भी प्रचार में लगा हूं और मैंने कार्यकर्ताओं के साथ रातभर पोस्टर्स लगवाए।
सैम पित्रोदा की टिप्पणी पर रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, “जब आप इस (गांधी) परिवार से जुड़े होते हैं, तो बड़ी ताकत के साथ बड़ी जिम्मेदारी भी आती है, आपको कोई भी कदम उठाने से पहले सोचना होगा। सैम पित्रोदा ने जो कहा है, मैं इससे बिल्कुल असहमत हूं। उन्होंने बकवास की बात की है। जो व्यक्ति इतना पढ़ा-लिखा हो वह ऐसा कैसे कह सकता है?… वे राजीव गांधी के बहुत करीबी थे लेकिन उन्हें थोड़ा जिम्मेदार होना चाहिए… राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा प्रयास कर रहे हैं लेकिन उनके एक बयान से भाजपा को अनावश्यक मुद्दे उठाने का मौका मिल जाता है…”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए वाड्रा ने कहा कि वह असल मुद्दों पर बात ही नहीं करते हैं। उनके बेबुनियाद इल्जामों की वजह से 10 सालों से परेशानियां झेलनी पड़ रही है। उनके द्वारा रेड्स की गई, दीवारें तोड़ी गई, लेकिन उनको मिला कुछ भी नहीं। कांग्रेस की ओर से लोकसभा चुनाव 2024 में खड़े हुए प्रत्याशी के एल शर्मा के बारे में बताते हुए वाड्रा ने कहा कि मेरे उनसे रिश्ते 1999 से हैं और काफी अच्छे हैं। कांग्रेस में ऐसे सभी लोगों को मौका मिलता है।