मुकेश अंबानी के घर विस्फोटक लदी गाडी पकडे जाने के मामले में जांच के नाम पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) द्वारा मुंबई पुलिस के अधिकारी सचिन वाजे को गिरफ्तार किया जाना महाराष्ट्र पुलिस का ‘अपमान’ है। शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ में कहा कि जब महाराष्ट्र पुलिस की जांच करने की काबिलियत और बहादुरी को दुनियाभर में सराहा जा रहा है, तब NIA इस मामले की जांच कर रही है। शिवसेना ने कहा कि यदि वाजे इस मामले में दोषी हैं, तो मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र आतंकवाद रोधी दस्ता (ATS) उनके खिलाफ कार्रवाई करने में सक्षम हैं, लेकिन NIA ऐसा नहीं होने देना चाहता था।
महाराष्ट्र में गठबंधन सरकार का नेतृत्व कर रही शिवसेना ने आरोप लगाया कि वाजे ने अन्वय नायक आत्महत्या मामले में जब से पत्रकार अर्णब गोस्वामी को गिरफ्तार किया था, वह तभी से BJP और केंद्र के निशाने पर थे। रायगढ़ पुलिस ने 2018 में इंटीरियर डिज़ाइनर अन्वय नायक और उसकी मां की आत्महत्या के संबंध में पिछले साल 4 नवंबर को गोस्वामी और दो अन्य को गिरफ्तार किया था।