लोगों को ज्यादा बच्चे पैदा करने चाहिए, आरएसएस प्रचारक सतीश कुमार का बयान
जयपुर: ऐसे समय पर, जब देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून लाने की मांग चल रही है, आरएसएस के एक नेता ने ऐसा बयान दिया है, जिसे जानकर हर कोई हैरान है। आरएसएस प्रचारक सतीश कुमार का कहना है कि लोगों को ज्यादा बच्चे पैदा करने चाहिए। उन्होंने बड़े परिवार की वकालत भी की है। उन्होंने ज्यादा बच्चे पैदा करने और बड़े परिवार की पैरवी की है।
स्वदेशी जागरण मंच के अखिल भारतीय सह संगठक और आरएसएस प्रचारक सतीश कुमार ने बड़े परिवार की जरूरत जताते हुए चार बच्चे पैदा करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि मैं यह नहीं कह रहा कि पांच-छह हों, दो या तीन जरूर होने चाहिए और चार बच्चे हों तो अच्छा है।
स्वदेशी जागरण मंच की ओर से जयपुर में एक दिन पहले हुए कार्यक्रम में सतीश कुमार ने कहा कि, मैं वैसे ही नहीं कह रहा हूं, बल्कि हमने जनसंख्या को लेकर काफी रिसर्च की है। वर्ष 2047 तक हमें युवा जनसंख्या देनी है। हम बूढों का देश बनकर 2047 में नहीं जाना चाहते हैं। पहले कहा जाता था कि छोटा परिवार, सुखी परिवार, लेकिन अब हम कहते हैं बड़ा परिवार, सुखी परिवार। एक-एक देश की स्टडी की है।
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, जयपुर में एक कार्यक्रम के दौरान स्वदेशी जागरण मंच के सह संगठक सतीश कुमार ने कहा कि रिसर्च में कहा गया है कि जिन मुल्कों में युवाओं की संख्या कम है, वहां जीडीपी में गिरावट देखने को मिली है। इसलिए हमारे देश में युवाओं की संख्या ज्यादा होनी चाहिए। आरएसएस नेता ने कहा कि 2047 में जब भारत विकसित देश बनेगा तो उस वक्त हमें उसे जवान जनसंख्या वाला देश सौंपना होगा।
सतीश कुमार ने जानकार दी कि- दुनिया के एक-एक देश की स्टडी की है। उस देश की जीडीपी क्या थी, जहां युवा कम हुए। वहां की जीडीपी कम हुई या इसका कितना असर हुआ, ये सब स्टडी का हिस्सा हैं। घर में बच्चे भी हों, जवान भी हों, बुजुर्ग भी हों, वही अच्छा माना जाता है।
अभी हम विश्व की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था हैं। वर्ष 2025 में हम चौथी अर्थव्यवस्था हो जाएंगे। 2026 में तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था में आएंगे। तीसरी से दूसरी और पहले पर आने में टाइम लगेगा। 2047 में भारत नंबर वन अर्थव्यवस्था बनेगा और यह हमारे युवा बनाएंगे।
विश्व का नेतृत्व करना है तो इकोनॉमी मजबूत होनी चाहिए। आज अमेरिका सारी दुनिया में लीडरशिप कर रहा है। जबकि, अमेरिका की कोई जीवन शैली है क्या? वेद-पुराण जैसा कोई बड़ा ग्रंथ नहीं है। कोई जीवन शैली, परिवार का सिस्टम नहीं है। अमेरिका में पांच साल में 51 प्रतिशत तलाक हो गए। फिर भी अमेरिका दुनिया में बड़ा बना हुआ है, क्योंकि उसकी इकोनॉमी मजबूत है।


popular post
बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे
बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे बिहार चुनाव के शुरुआती
संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू
कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया
कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच
भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़
कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की
5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,
कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र
रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा