RSS शताब्दी समारोह: पीएम मोदी ने जारी किया विशेष डाक टिकट और सिक्का

RSS शताब्दी समारोह: पीएम मोदी ने जारी किया विशेष डाक टिकट और सिक्का

नई दिल्ली में बुधवार को आयोजित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के शताब्दी समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने आरएसएस के राष्ट्र निर्माण में योगदान को सम्मानित करने हेतु विशेष रूप से डिजाइन किए गए स्मारक डाक टिकट और स्मारक सिक्के का विमोचन किया। यह आयोजन डॉ. अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय केंद्र में हुआ, जहां प्रधानमंत्री ने स्वयंसेवकों को शुभकामनाएं दीं और संघ के संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार को श्रद्धांजलि अर्पित की।

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि यह भारत के लिए सौभाग्य की बात है कि हम संघ जैसे संगठन का शताब्दी वर्ष मना रहे हैं। उन्होंने संघ को अनुशासन, सेवा और सांस्कृतिक जागरूकता का प्रतीक बताते हुए कहा कि इसकी विचारधारा और कार्यशैली ने भारत की सामाजिक और राष्ट्रीय यात्रा को नई दिशा दी है।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना 1925 में नागपुर (महाराष्ट्र) में डॉ. हेडगेवार ने की थी। इसका उद्देश्य समाज में सेवा, अनुशासन, सांस्कृतिक चेतना और राष्ट्रप्रेम की भावना को प्रबल बनाना था। लगभग एक शताब्दी की इस यात्रा में आरएसएस ने न केवल स्वयंसेवकों का विशाल नेटवर्क खड़ा किया बल्कि विभिन्न सामाजिक, शैक्षिक और सांस्कृतिक संस्थाओं के माध्यम से राष्ट्रीय एकता और सामाजिक सुधार में भी योगदान दिया।

संघ का उदय ऐतिहासिक दृष्टि से देखा जाए तो यह विदेशी शासन के लंबे दौर के बाद भारतीय सांस्कृतिक गौरव को पुनर्जीवित करने का एक प्रयास था। इसकी विचारधारा धर्म और संस्कृति से प्रेरित रही, जिसने लाखों नागरिकों के मन में गहरी छाप छोड़ी। यही कारण है कि आज संघ के स्वयंसेवक देश के लगभग हर हिस्से में सक्रिय हैं और निस्वार्थ भाव से समाज सेवा में लगे हैं।

आरएसएस के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने समारोह में कहा कि संघ की 100 साल की यात्रा प्रेरणादायक और संघर्षपूर्ण रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि संघ किसी का विरोधी नहीं है और न ही उसे किसी का प्रमाणपत्र चाहिए। स्वयंसेवक राष्ट्रहित को सर्वोपरि मानकर कार्य करते हैं। उनके अनुसार, संघ की यही निस्वार्थ सेवा की भावना इसकी सबसे बड़ी पहचान है।

संघ ने अपनी शताब्दी वर्ष की शुरुआत इस विजयदशमी से की है, जो 2026 की विजयदशमी तक चलेगी। इस दौरान देशभर में सात बड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। साथ ही संघ प्रमुख मोहन भागवत के अमेरिका और यूरोप के कुछ देशों में भी कार्यक्रमों में शामिल होने की संभावना है।

गौरतलब है कि भाजपा अपनी वैचारिक प्रेरणा आरएसएस से लेती है। स्वयं प्रधानमंत्री मोदी भी राजनीति में आने से पहले आरएसएस के प्रचारक रह चुके हैं और एक कुशल संगठनकर्ता के रूप में पहचाने जाते थे। शताब्दी समारोह न केवल संघ की ऐतिहासिक यात्रा का उत्सव है बल्कि यह भारत की सांस्कृतिक पहचान, राष्ट्रीय एकता और सामाजिक योगदान का भी प्रतीक बनकर उभरा है।

popular post

बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों ‌में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे 

बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों ‌में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे  बिहार चुनाव के शुरुआती

संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू

कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया

कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच

भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़

कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की

5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,

कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र

रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *